Connect with us

News

PM Modi: ‘दो लोगों की रील खूब वायरल हुई…’, नवदीप और शीतल से बोले पीएम मोदी, योगेश ने कहा- PM का मतलब परम मित्र

Published

on

PM Modi: पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा। भारत ने रिकॉर्ड 29 पदक जीते। ओलंपिक में देश के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पैरा एथलीट्स ने यहां के लोगों को खुशियां दीं। देश का नाम रोशन करने के बाद अब पैरा एथलीट्स भारत लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर पैरा एथलीट्स और कोच से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों और कोच का हौसला बढ़ाया। वहीं, खिलाड़ी ने भी अपनी कहानी पीएम से साझा की। (PM Modi) इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, पीएम मोदी ने भाला फेंक में स्वर्ण जीतने वाले नवदीप और तीरंदाजी स्टार शीतल देवी की जमकर सराहना की। वहीं, योगेश कथुनिया ने पीएम का अलग मतलब भी समझाया।

PM Modi

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भाला फेंक में स्वर्ण जीतने वाले सुमित अंतिल ने कहा- यह मेरा लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। टोक्यो के बाद आपने मुझसे दो और स्वर्ण लाने का वादा लिया था। यह आपके लिए है। अपनी पूरी टीम की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं।’ वहीं, पेरिस पैरालंपिक रजत पदक विजेता शरद कुमार ने कहा, ‘यह पैरालंपिक में मेरा दूसरा पदक है। (PM Modi) मैं शुरुआत से ही पैरा-आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। भारतीय पैरालंपिक दल को देखकर मुझे बेहद गर्व होता है। इस टीम ने एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत को वर्गीकृत किया है। खेलों से पहले आपकी प्रेरणा के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं और हम सभी उनके बाद आपसे मिलने के लिए उत्सुक थे। किसी ने भी पैरा को इस तरह स्वीकार नहीं किया है, जिस तरह आपने किया है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एथलीट्स के कोच की तारीफ करते हुए कहा, ‘दिव्यांगों को सिखाने के लिए कोच खुद को उस जीवन शैली में जीने की मानसिक तैयार करते हैं। वह खुद को पैरा-एथलीटों की स्थिति में रखते हैं ताकि उन्हें बेहतर तरीके से प्रशीक्षित कर सकें। पैरा एथलीट्स को तैयार करने वाले कोच असाधारण होते हैं। जो पूरी तरह से सक्षम हैं, उन्हें केवल तकनीक सिखाने की जरूरत है, लेकिन दिव्यांगों को जीवन जीने का तरीका भी सिखाने की जरूरत होती है।

पेरिस पैरालंपिक के रजत पदक विजेता योगेश कथूनिया ने कहा, ‘मैं अपनी निरंतरता का श्रेय आपके द्वारा शुरू की गई योजनाओं- टॉप्स, खेलो इंडिया आदि को देता हूं। (PM Modi) यह आपकी वजह से है कि हम 29 पदक जीतने में सफल रहे हैं। दूसरों के लिए पीएम का मतलब प्राइम मिनिस्टर है, लेकिन हमारे लिए पीएम का मतलब परम मित्र है।’

पेरिस पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नवदीप ने कहा, ‘यह मेरी दूसरी पैरालंपिक भागीदारी थी। मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन सभी वरिष्ठ एथलीटों ने मुझे प्रेरित किया। (PM Modi) मैंने उनसे बात की और अनुभव प्राप्त किया और अंत तक मैं बिल्कुल निश्चिंत हो गया।’

पीएम मोदी को एथलीट्स ने उपहार भी दिए। जुडोका कपिल परमार ने मोमेंटो दिया और अपने मेडल पर पीएम का ऑटोग्राफ लिया। वहीं, हरविंदर ने पीएम मोदी को तीर गिफ्ट किया। प्रधानमंत्री ने सिमरन के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया, तो नित्या श्री सिवान ने अपना बैडमिंटन रैकेट गिफ्ट किया। अवनि लेखरा ने जर्सी गिफ्ट की, जबकि शरद ने एक कैप गिफ्ट की। आखिर में सभी एथलीट्स ने पीएम मोदी के साथ ग्रुप तस्वीर भी खिंचवाई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *