News
Rahul Gandhi Attacks PM Modi: ट्रंप ने करवाया सीजफायर, PM चुप क्यों? राहुल गांधी का मोदी पर डायरेक्ट अटैक, बोले- खुद को देश भक्त कहने वाले भाग गए

Published
4 दिन agoon
By
News Desk

Rahul Gandhi Attacks PM Modi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद हुये सीजफायर को लेकर एक बार फिर सवाल उठाये हैं। (Rahul Gandhi Attacks PM Modi) संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा, पूरी दुनिया को पता है कि सीजफायर डॉन्लड ट्रंप ने करवाया है। ये ही सच्चाई है और इसे छुपाया नहीं जा सकता।
सीजफायर को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष से पूछा गया तो उन्होंने साफगोई के साथ बोला कि प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे कि युद्दविराम ट्रंप ने करवाया है? वो बोल ही नहीं पायेंगे, लेकिन यही सच है।
मौजूदा संसद सत्र से जुड़े सवाल पर भी राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा, बात सिर्फ सीजफायर की नहीं है और भी बहुत समस्याएं हैं, जिन्हें लेकर हम सदन में चर्चा करना चाहते हैं, डिफेंस और उससे जुड़ी इंडस्ट्रीज को लेकर जुड़ी समस्याएं हैं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर समस्याएं हैं। (Rahul Gandhi Attacks PM Modi) हम सब इस पर चर्चा करना चाहते हैं, हालात अच्छे नहीं हैं। पूरा देश को पता है, जो अपने आप को देश भक्त बताते हैं, वो भाग गये, प्रधानमंत्री एक बयान तक नहीं दे पा रहे।
Also Read –Kevin Pietersen: केविन पीटरसन का संदेश: सरफराज की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ’, वायरल हुआ पोस्ट!
राहुल गांधी ने आगे कहा, ट्रंप 25 बार चुके हैं कि सीजफायर उन्होंने करवाया। वो कौन होते हैं सीजफायर कराने वाले, उनका काम ये नहीं है। एक तरफ सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, दूसरी तरफ सरकार जीत की बात कर रही है। ऐसे में दाल में कुछ काला है। (Rahul Gandhi Attacks PM Modi) मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं, क्योंकि हमें किसी देश ने सपोर्ट नहीं किया। इसे लेकर पीएम ने एक बार भी हमें जवाब नहीं दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तो होगी, लेकिन कब ये सरकार ये नहीं पता। उनका कहना है पीएम के वापस विदेश दौरे से लौटने के बाद ही चर्चा संभव होगी।
Also Read –Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ने ली मोटी रकम, तो वहीं नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट
Rahul Gandhi Attacks PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी पीएम को घेरा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुये सीजफायर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुये लिखा, ट्रंप बार-बार बोल सीजफायर उन्होंने करवाया, मुझे समझ नहीं आ रहा मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे। वो अभी भी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं। हमारे लिये देश महत्वपूर्ण है, हमने देश हित में सरकार को पूरा सपोर्ट दिया। फिर भी अगर ट्रंप बार-बार हमें अपमानित करता है तो उसको जवाब देना चाहिये। साहस के बोलना चाहिये, लेकिन हमें लगता ये कहीं न कहीं प्रधानमंत्री की कमजोरी दिखाता है।
You may like
Bihar Politics: बिहार की बनी बनाई सरकार का पलट जाएगा खेल, चुनाव में ये ‘दस बिंदु’ मुश्किल बना देंगे राह; संकट सभी पर
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे की जान खतरे में? सुरक्षा की लगायी गुहार, कहाः पांच लोगों की साजिश
Bihar Politics: चिराग पासवान की NDA से बगवात, CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले को लेकर लिखा लेटर
Bihar Chunav 2025: NDA के फॉर्मूले पर पानी फेर देंगे चिराग पासवान? इससे कम सीटों पर नहीं बनेगी बात