News
Raja Raghuvanshi Murder Case: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में गाज़ीपुर आई थी सोनम, 30,000 रुपये में कराई थी टैक्सी बुक, राजा रघुवंशी मर्डर केस में ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग पुलिस राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच तेजी से कर रही है। सोनम उस टैक्सी से गाजीपुर गई थी जो इंदौर से आई थी। पुलिस ने इंदौर के क्राइम ब्रांच में करीब एक घंटे तक टैक्सी ड्राइवर पीयूष से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पीयूष ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि जो कुछ भी कहना था, वह पुलिस को बता चुका है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस को ड्राइवर से मिली कई जानकारियां
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति राजा की हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर शिलांग से इंदौर आई थी। (Raja Raghuvanshi Murder Case) फिर वह बुर्का पहने ही इंदौर से गाजीपुर बाईपास तक गई। रास्ते में सोनम को मोबाइल पर लगातार निर्देश मिलते रहे और वह फोन पर मैसेज भी करती रही।
30 हजार रुपये में टैक्सी बुक कराई थी
राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ने सोनम के लिए 30,000 रुपये में टैक्सी बुक कराई थी। ड्राइवर पीयूष को गाजीपुर छोड़ने के लिए भेजा गया था। (Raja Raghuvanshi Murder Case) 7 जून को देवास नाका इलाके में किराए के फ्लैट से सोनम को टैक्सी मिली थी। सोनम ने रास्ते में कहीं भोजन के लिए रुकावट नहीं की। गाजीपुर जाते समय सोनम के पास एक कॉल आया, जिसके बाद ड्राइवर से बात कर गाड़ी गाजीपुर बाईपास पर रोकी गई।
परिजन से भी पूछताछ की गई
मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के लिए बुधवार को इंदौर पहुंची और सोनम के परिवार से पूछताछ की। साथ ही राजा के परिजनों से भी बात की गई। तीन पुलिस अधिकारी सोनम के घर गए और उसकी मां और भाई से मिले। सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि हमने पहले ही पुलिस को सारी बात बता दी है। अगर मेघालय पुलिस को कोई शक है, तो वे अपनी जांच कर सकते हैं। मेघालय पुलिस ने देवास नाका इलाके में एक फ्लैट का भी निरीक्षण किया, जहां राजा की हत्या के बाद सोनम कुछ दिन छुपकर रही थी। पुलिस को वहां खाली फ्लैट में सिर्फ कुछ बर्तन मिले।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह