News
Rajasthan: गूगल मैप का धोखा! रात को टूटे पुल पर ले गया, कार नदी में जा गिरी, 3 की मौत

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वैन से जा रहे एक परिवार ने गूगल मैप को देखकर एक रास्ता चुना. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि आगे पुल टूटा हुआ है. लिहाजा 9 लोगों से भरी गाड़ी बनास नदी में जा गिरी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. (Rajasthan) लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब गूगल मैप को लेकर ऐसा किसी के साथ हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
Rajasthan: क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में एक परिवार धार्मिक यात्रा पर भीलवाड़ा गया हुआ था. 27 अगस्त की रात परिवार एक वैन से वापस लौट रहा था. इस दौरान रास्ते का पता लगाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि जिस रास्ते पर वो जा रहे हैं, उस पर आगे टूटा हुआ पुल है. लिहाजा उनकी गाड़ी बनास नदी पर बने एक टूटे हुए पुल पर पहुंची. (Rajasthan) जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी नदी में जा गिरी. नदी का बहाव तेज था इसलिए वैन तेजी से पानी में बहने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने वैन का शीशा तोड़ा और गाड़ी के ऊपर खड़े हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें: AB De villers: ‘खिलाड़ियों के साथ काफी बुरा…’ डी विलियर्स ने ब्रॉन्को टेस्ट को लेकर क्या कह डाला?
चित्तौड़गढ़ के एसपी मनीष त्रिपाठी ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया
वैन में सवार लोग खिड़की तोड़कर उसकी छत पर चढ़ गए. उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिसने पुलिस को सूचना दी. (Rajasthan) थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और नाव का इंतज़ाम किया. अंधेरे में परिवार तक पहुंचना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत की और गाड़ी तक पहुंचने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: Raghuram Rajan: ‘रूस से तेल खरीद पर भारत को फिर से सोचना चाहिए… ‘ पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने साफ बोला है
एसपी ने आगे बताया कि परिवार के सदस्यों ने मोबाइल टॉर्च से रेस्क्यू टीम को अपनी लोकेशन दी. लेकिन जब तक पुलिस फंसे हुए परिवार तक पहुंचती, तब तक दो महिलाएं और दो बच्चे बह चुके थे. (Rajasthan) कुल पांच लोगों को बचा लिया गया. दो महिलाओं और एक बच्ची के शव बरामद कर लिए गए हैं, और एक अन्य बच्ची के शव की तलाश जारी है.
You may like
Gujarat Cabinet Expansion Update: गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार से ‘नए युग’ का आगाज़! कुछ ही देर में 25 मंत्री लेंगे शपथ, कई दिग्गजों के नाम शामिल
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक