Connect with us

News

Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स

Published

on

Ranveer Allahbadia: कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में सरेआम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हुई कंट्रोवर्सी को लेकर माफी मांग ली है. एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने शो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वीडियो का उतना विवादित हिस्सा हटा दें जिसमें उन्होंने पेरेंट्स को लेकर विवादित कमेंट किया है.

एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता.’

Ranveer Allahbadia: ‘मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं’

रणवीर ने आगे कहा- ‘जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रिफ्रेंस या कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं. (Ranveer Allahbadia) मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई. ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था. पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार वो आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा.’

मेकर्स से रणवीर ने की ये रिक्वेस्ट (Ranveer Allahbadia Apologise)

यूट्यूबर ने ना सिर्फ माफी मांगी, बल्कि आगे से इस तरह की कोई हरकत ना करने का भी वादा किया उन्होंंने कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर हो जाऊंगा. मैंने वीडियो के मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है. (Ranveer Allahbadia) मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं.’

रणवीर इलाहाबादिया विवाद क्या है? (Ranveer Allahbadia Controversy)

बता दें कि रणवीर अलाहाबादिया ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित बयान दिया था. रणवीर के इसी बयान को लेकर विवाद हो रहा है. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा की मामले की इंक्वायरी शुरू की है. फिलहाल FIR नही ली है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *