Connect with us

News

RJD MLA: तेजस्वी की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी, पूर्व RJD विधायक के बयान पर बवाल

Published

on

RJD MLA: चुनाव से पहले नेताओं की जुबान फिसलना और ऊल-जलूल बयान देना अब परंपरा सी बन गई है. बिहार चुनाव में भी नेताओं के बिगड़े बोल लगातार सामने आ रहे हैं. हालिया मामला आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी.

RJD MLA: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर उनका एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तेजस्वी यादव, यादव समाज से वोट मांगते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के लिए उसी समाज की लड़की को योग्य नहीं समझा. शायद वह जर्सी नस्ल की गाय ढूंढ रहे थे. (RJD MLA) हालांकि समाचार एजेंसी ने वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन राजद के कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ के बयान पर बवाल काट दिया.

यह भी पढ़ें-India vs South Korea Asia Cup Final: भारत ने 8 साल बाद जीता Asia Cup, फाइनल में साउथ कोरिया को हरा वर्ल्ड कप का टिकट कटाया

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पूर्व एमएलए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राजद के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान सीधे तौर पर महिलाओं का अपमान है और राजश्री यादव (तेजस्वी यादव की पत्नी) जैसी सादगीपूर्ण महिला को बेवजह राजनीति में घसीटा गया है.

बता दें कि राजबल्लभ यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में पॉक्सो के एक मामले में उन्हें पटना हाईकोर्ट से बरी किया गया था, जिसके बाद वह जेल से बाहर आए थे. (RJD MLA) पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उनके भाई बिनोद यादव को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से पार्टी के साथ उनकी तल्खियां बढ़ गई थीं.

यह भी पढ़ें-US Tarrif on India: ‘हां मैं तैयार हूं’, ट्रंप ने रूस पर सैंक्शन बढ़ाने की दी धमकी, क्या भारत पर भी होगा असर?

भाजपा से नजदीकियों की अटकलें

राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी वर्तमान में नवादा से राजद की विधायक हैं, लेकिन हाल ही में गया में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में वह दिखाई दी थीं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजबल्लभ यादव की नजदीकी भाजपा से बढ़ रही है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *