News
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रोहित के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रोहित और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित का दूसरा बच्चा 15 नवंबर यानी शुक्रवार को हुआ है। हालांकि, इस बारे में रोहित या रितिका की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। (Rohit Sharma) रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन रोहित भारत में ही रुके हुए हैं।

रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय चल रहा है। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। (Rohit Sharma) रोहित के दूसरी बार पिता बनने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पहले मैच में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते हैं या कुछ समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। हालांकि, अब भी उनके शुरुआती टेस्ट में खेलने की पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है कि रोहित पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। गंभीर ने कहा था, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। आने वाले समय में हम बताएंगे कि स्थिति क्या है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन इस बारे में कुछ भी सीरीज के शुरू होने पर ही पता चलेगा।

Rohit Sharma: मुंबई में अभ्यास करते दिखे थे रोहित
रोहित भले ही ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, लेकिन टीम से दूर रहने के बावजूद वह खुद को इस सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। (Rohit Sharma) रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुआ था जिसमें वह मुंबई में नेट्स पर समय बिताते दिखे थे।

कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं रोहित
रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मौजूदा वर्ष में रोहित ने 11 टेस्ट मैचों में 29.40 के औसत से 588 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का घरेलू सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने पांच मैचों में 13.30 के औसत से 133 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं।
You may like
Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा: रनवे छूकर दोबारा उड़ गया प्लेन, 150 यात्रियों की थमी सांसें
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Pingback: US: कौन हैं व्हाइट हाउस की अगली और सबसे युवा प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट? ट्रंप के सबसे भरोसेमंद लोगों
Pingback: Parliament Bill 2024: 65 साल पुराने कानून को खत्म करेगी मोदी सरकार! लाभ का पद मामले में सांसदों की अयोग्यता के ले