News
Saif Ali Khan Discharge From Hospital: 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान, आज दोपहर हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Saif Ali Khan Discharge From Hospital: सैफ अली खान पर 16 जनवरी के तड़के सवेरे उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके चलते एक्टर को काफी चोटें आई थीं. वे तब से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. यहां डॉक्टर्स ने सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. सैफ की सेहत में अब काफी सुधार है. (Saif Ali Khan Discharge From Hospital) वहीं फैंस भी एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और ये भी जानना चाह रहे है कि वे कब अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं सैफ को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी?

Saif Ali Khan Discharge From Hospital: कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान?
सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक्टर अब पहले से काफी बेहतर हैं. वहीं मंगलवार को डॉक्टर सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने का फैसला ले सकते हैं. (Saif Ali Khan Discharge From Hospital) एक्टर को आज दोपहर तक अस्पताल से डिस्चार्ज मिल सकता है. हालांकि एक्टर को फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
सैफ पर हमला करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
इन सबके बीच सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 30 साल है और वह बांग्लादेश का नागरिक है. वह वहां कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है. आरोपी फिलहाल 14 दिन की रिमांड पर है पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और कई खुलासे भी कर रही है.

महाराष्ट्र में विपक्ष ने पुलिस की थ्योरी पर खड़े किए सवाल
उधर महाराष्ट्र में विपक्ष ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाये है. आदित्य ठाकरे ने कहा हमला करने वाला 6 महीने पहले बांग्लादेश से आया? क्या ये साजिश है? इन्हें लाया जा रहा है, 10 साल से बीजेपी की सरकार है क्यों बांग्लादेशी आ रहे है. एनसीपी (एससी) नेता जयंत पाटिल ने कहा पुलिस की कहानी पर विश्वास करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. लेकिन वो बांग्लादेशी नागरिक है और क्या सही में वही शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था?
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म