News
Shabana Azmi: ने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Shabana Azmi: शबाना आजमी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने पांच दशकों से ज्यादा के करियर में फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं से खूब शोहरत और पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्हें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और प्रेस्टिजियस पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.
आज़मी न केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं बल्कि महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय की वकालत करने वाली एक प्रमुख सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. (Shabana Azmi) 18 सितंबर, 2024 को शबाना आज़मी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. दिग्गज अभिनेत्री ने अपना ये खास दिन दोस्तों और परिवार के साथ न्यूयॉर्क शहर सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Shabana Azmi: शबाना आजमी ने न्यूयॉर्क में दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
शबाना ने न्यूयॉर्क शहर में दोस्तों संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इसकी वीडियो भी दिग्गज अभिनेत्री ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. (Shabana Azmi) वीडियो में शबाना केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाते हुए बर्थडे केक काटती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके दोस्त बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में, आज़मी अट्रैक्टिव ब्लैक और रेड कलर के आउटफिट के साथ स्टाइलिश रेड-फ़्रेम वाला चश्मा पहने हुए दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने स्पेशल डे को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों का आभार व्यक्त किया और लिखा, “जन्मदिन का जश्न न्यूयॉर्क से शुरू हो गया है. धन्यवाद प्यारे दोस्तों.
वहीं दिग्गज अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद तमाम सेलेब्स ने भी उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. भूमि पेडनेकर ने शबाना आजमी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मैम,” वहीं अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो शबाना आंटी. (Shabana Azmi)” ईला अरुण सहित कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया.

शेफ विकास खन्ना ने भी आजमी को उनके स्पेशल डे पर खास अंदाज मे विश किया. विकास ने शबाना आजमी संग अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो शबाना जी. मैं शबाना जी और केतकी जी को लगभग 20 सालों से जानता हूं और वे मेरी लाइफ में एक ब्लेशिंग और मेरी जर्नी के सबसे बड़े चैंपियन रहे हैं. और जब भी मैं उनके लिए खाना बनाता हूं, तो मेरा दिल सबसे ज्यादा खुश होता है. ‘द ग्रेटेस्ट इंडियन एक्टर ऑफ ऑल टाइम

शबाना आजमी करियर
अपने शानदार करियर के दौरान शबाना आज़मी ने सोशल नॉर्म्स को चैलेंद करने वाली फिल्मों में स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स को प्ले कर खूब सुर्खियां बटोरी. अंकुर, अर्थ और गॉडमदर जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है.
You may like
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
Pingback: Supreme Court: 'माई लॉर्ड 18 महीनों से जेल में हूं', चीनी नागरिक ने लगाई गुहार तो CJI चंद्रचूड़ ने जमानत को ल