News
Son of Sardaar 2 Poster: सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर जारी, जानिए कबतक रिलीज होगी फिल्म

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Son of Sardaar 2 Poster: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार जोकि 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिंहा के साथ नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस समय कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। Son of Sardaar जोकि 30 करोड़ रूपए के बजट में बनी थी। और बॉक्स ऑफिस पर 161 करोड़ रूपए का कलेक्शन की थी। जिसकी वजह से फिल्म स्लीपर हिट थी। (Son of Sardaar 2 Poster) अब जाकर इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो वहीं आज फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसमें अजय देवगन एक बार फिर से पंजाबी लुक में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Son of Sardaar 2 Poster: सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर जारी
अजय देवगन ने आधिकारिक तौर पर सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) का रंगीन फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। जिसमें जसविंदर जस्सी सिंह रंधावा की वापसी की झलक दिखाई गई है, जिसमें वह ज्यादा स्वैगर ज्यादा ढ़ोल और बड़ी कॉमेडी के साथ नजर आ रहे हैं। (Son of Sardaar 2 Poster) पोस्टर में अजय देवगन टैंक के ऊपर बैठ हुए हैं, पगड़ी को उस ट्रेडमार्क कर्ल्ड मूंछों के साथ बेहतरीन तरीके से मैच किया गया हैं। और एक शरारती मुस्कान है जो कह रही है, इस बार, वह सिर्फ तूफान नहीं ला रहे हैं.. वह खुद गहरज रहे हैं।
Also Read –Uttarakhand News: काशी पहुंचे सीएम धामी, बोले- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद बना रहा भारत को विश्वगुरु…

Son of Sardaar 2 इस 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में, जैसा कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया गया है। इस फिल्म के साथ कोई अन्य मशहूर बॉलीवुड फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। (Son of Sardaar 2 Poster) जिसकी वजह से कहीं ना कहीं इस फिल्म को काफी लाभ मिलने वाला है। Son of Sardaar 2 कहीं ना कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर के रूप में पेश किया जाएगा।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी Son of Sardaar 2 में जस्सी और बिल्लू की दोस्ती-प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की वापसी देखने को मिलेगी, साथ ही मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुबरा सैत, दीपक डोबरियल और अन्य की नई कास्ट भी देखने को मिलेगी। पंजाब के नीचे, मृणाल असली एक्शन-कॉमेडी है। और यह सीक्वल इस सफल एक्शन-कॉमेडी फॉर्मूले को मजबूत करना चाहता है।
You may like
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर नहीं दिख रहा चंद्रमा? अपनाएं ये शास्त्रों में बताए गए उपाय