News
Sridevi Birth Anniversary: जन्मदिन पर बोनी कपूर को आई श्रीदेवी की याद, खास पोस्ट को देख भावुक हुए फैंस

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Sridevi Birth Anniversary: 5 दशक तक राज करने वाली श्रीदेवी (Sridevi) ने सिनेमा जगत पर ऐसी छाप छोड़ी जिसे अभी तक कोई मिटा नहीं सका। पढ़ने-लिखने और खेलने की उम्र में उन्होंने कैमरे के सामने अभिनय करना शुरू कर दिया था। साउथ से हिंदी सिनेमा तक, श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया।
13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन चांदनी बनकर वह दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। (Sridevi Birth Anniversary) आज दिवंगत अभिनेत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की पुराने पल शेयर कर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। अब उनके पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी अभिनेत्री की याद में एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।

Sridevi Birth Anniversary: बोनी को आई बीवी श्रीदेवी की याद
श्रीदेवी के जाने के तीन साल बाद बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। वह सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। (Sridevi Birth Anniversary) मंगलवार को श्रीदेवी के जन्मदिन पर फिल्ममेकर ने एक प्यारा पोस्ट किया है। उन्होंने लेडी सुपरस्टार की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अपना प्यार लुटाते हुए बोनी ने कहा, “हैप्पी बर्थडे मेरी जान।”
बोनी कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है। श्रीदेवी के देवर और बोनी के छोटे भाई संजय कपूर ने कमेंट में हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। दूसरी ओर श्रीदेवी के फैंस उनकी ये फोटो देख भावुक हो गए।
श्रीदेवी की याद में भावुक हुए फैंस
एक यूजर ने कमेंट में कहा, “हैप्पी बर्थडे हवा हवाई, हम आपको याद करते हैं।” एक फैन ने कहा, “वह हमेशा बेस्ट रहेंगी।” एक ने उनकी अनसीन फोटो की डिमांड की। एक फैन ने कमेंट में एक भावुक गाने के साथ उन्हें याद किया है। उसने लिखा, “चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए। हम आपको याद करते हैं।” कई और लोगों ने श्रीदेवी को याद किया।
You may like
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज
Diljit Dosanjh Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में पहनी पंजाब के इस महान शासक जैसी ड्रेस जिन्हें कहते हैं पंजाब का शेर
Janhvi Kapoor Video Viral: दादी मर गई, इनकी आशिकी चालू है… जान्हवी कपूर को बॉयफ्रेंड संग देख बौखलाए फैंस
Paresh Rawal On Nana Patekar: नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर को मटन खिलाकर उसी से धुलवाए थे बर्तन, परेश रावल बोले- ‘वो बाप है’
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश