News
Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट

Published
7 महीना agoon
By
News DeskStranger Things 5: नेटफ्लिक्स की साइंस-फिक्शन सीरीज़ ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स ’ को काफी पसंद किया गया है. अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं जिन्हें भारत में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फैंस सीरीज की पांचवीं और आखिरी इंस्टॉलमेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. (Stranger Things 5) वहीं अब ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है. चलिए यहां जानते हैं ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ भारत में कब रिलीज हो रही है?
Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’
‘द स्ट्रेंजर थिंग्स का पहला सीजन 2016 में आया था. इसके बाद 2017 में इसका दूसरा सीजन और 2019 में इसकी तीसरा सीजन आया था. वहीं 2022 में चौथे सीजन को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन की अनाउंसमेंट की थी. (Stranger Things 5) इसी के साथ अब मेकर्स ने पांचवें सीजन के भारत में रिलीज होने का अपडेट शेयर कर दिया है. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज़ की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की की है लेकिन ये कंफर्म कर दिया है कि फाइनल सीजन इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. पिछले साल शूटिंग खत्म होने के बाद अब आखिरी सीज़न आधिकारिक तौर पर अपने पोस्ट-प्रोडक्शन में है.

‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ में क्या होगा खास?
डफ़र ब्रदर्स ने पिछले सीज़न में सस्पेंस और इमोशनल होने की गारंटी दी है, जो हाई-स्टेक ड्रामा और सरप्राइजिंग खुलासे से भरा हुआ है, सीज़न 5 में अपसाइड डाउन के इतिहास और हॉकिन्स के साथ उसके संबंधों को दिखाया जाएगा, साथ ही उन किरदारों को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें दर्शक सालों से पसंद कर रहे हैं. हॉरर, नॉस्टैल्जिया और इमोशनल पलों के शो के ट्रेडमार्क ब्लेंड के साथ, स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 नेटफ्लिक्स का सबसे फेवरेट शो बन सकता है.
नये सीज़न की शुरुआत 1987 में होती है. फैंस कुछ नए किरदार देखेंगे, जिनमें अभिनेता नेल फिशर, जेक कोनेली और एलेक्स ब्रेक्स शामिल हैं, सबसे एक्साइटिंग एडिशन लिंडा हैमिल्टन है जो द टर्मिनेटर में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं.
You may like
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: पर फरहाना को मिली सलमान खान की तारीफ, तो वहीं इन प्रतियोगियों पर भड़के
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट