News
Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने अचानक बुलाई विधायक दल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर क्या फैसले लिए?

Published
5 दिन agoon
By
News Desk
Tejashwi Yadav: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजधानी पटना में 3 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल ने अपने विधायक दल की बैठक आयोजित की. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 2 पोलो रोड स्थिति आवास पर हुई. बैठक में सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने महागठबंधन के भविष्य, सीट बंटवारे और जनता के बीच पार्टी की पकड़ को लेकर चर्चा की.
तेजस्वी यादव ने बैठक की शुरुआत में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ राजनीतिक सत्ता बदलने का अवसर नहीं है, बल्कि बिहार की दिशा तय करने का अवसर है. उन्होंने विधायकों को साफ-साफ बताया कि इस बार पार्टी को और ज्यादा आक्रामक और संगठित होकर जनता के बीच उतरना होगा.
ये भी पढ़ें –Actress Navya Nair: गजरा लेकर ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय अभिनेत्री पर एक लाख रुपये जुर्माना
Tejashwi Yadav: सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
इस बैठक में सीट बंटवारे के मसले पर भी चर्चा हुई. पार्टी ने अपने स्तर पर विधायकों की प्रोफाइल का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. (Tejashwi Yadav) किस सीट पर वर्तमान विधायक मजबूत स्थिति में हैं, किस जगह चेहरा बदलने की गुंजाइश है और किन नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. इन सभी पहलुओं पर बात हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ये संकेत भी दिया कि इस बार टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के मूड को प्राथमिकता दी जाएगी.
विधायकों को क्षेत्र में एक्टिव रहने के निर्देश
तेजस्वी यादव ने बैठक में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने का निर्देश दिया. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क करते रहें और जनता को विश्वास दिलाएं की आरजेडी ही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकती है.
ये भी पढ़ें –RJD MLA: तेजस्वी की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी, पूर्व RJD विधायक के बयान पर बवाल
विधायकों से फीडबैक भी लिया
इस बैठक में विधायकों से उनके-उनके क्षेत्रों को लेकर फीडबैक लिया गया. किस इलाके में पार्टी मजबूत स्थिति में हैं. (Tejashwi Yadav) कहां सुधार की जरूरत है और किन मु्द्दों पर जनता सबसे ज्यादा नाराज है. इन मुद्दों पर विधायकों की राय ली गई. बैठक में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की हालिया वोटर अधिकार यात्रा का भी जिक्र किया.
उन्होंने विधायकों से पूछा कि यात्रा के दौरान जनता का क्या रिएक्शन रहा और किन मुद्दों पर जनता सबसे ज्यादा मुखर रही. (Tejashwi Yadav) इस दौरान कई विधायकों ने बताया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता की नाराजगी साफ तौर पर दिख रही है.
You may like
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
RJD MLA: तेजस्वी की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी, पूर्व RJD विधायक के बयान पर बवाल
Rahul Gandhi Attacks PM Modi: ट्रंप ने करवाया सीजफायर, PM चुप क्यों? राहुल गांधी का मोदी पर डायरेक्ट अटैक, बोले- खुद को देश भक्त कहने वाले भाग गए
Bihar Politics: बिहार की बनी बनाई सरकार का पलट जाएगा खेल, चुनाव में ये ‘दस बिंदु’ मुश्किल बना देंगे राह; संकट सभी पर
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज