News
The Hundred 2024: अविश्वसनीय कैच! न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पीछे की तरफ दौड़ लगाकर लपकी गेंद, हर कोई रह गया सन्न- Video
Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskThe Hundred 2024: क्रिकेट में पुरानी कहावत है- कैच पकड़ो, मैच पकड़ो। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड 2024 में इसे सही साबित करके दिखाया। सैंटनर ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए लंदन स्पिरिट के ओपनर माइकल पेपर को बेहतरीन कैच लपका।
टूर्नामेंट के 29वें मैच में रीस टॉपली ने 11वीं गेंद डाली, जिस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज पेपर ने मिड ऑन की ऊपर से शॉट खेला। (The Hundred 2024) मिड ऑन पर मौजूद मिचेल सैंटनर पीछे की तरफ दौड़ते हुए गए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। लोग सैंटनर के कैच को कैच ऑफ द सीजन मान रहे हैं।

The Hundred 2024
सैंटनर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। (The Hundred 2024) सैंटनर ने बेहतरीन कैच लपका और उनकी टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 21 रन से जीत दर्ज की।
मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने 15 गेंदें डाली, जिसमें से छह डॉट रही व 14 रन खर्च किए। (The Hundred 2024) नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर आदिल राशिद रहे। राशिद ने 20 गेंदों में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रीस टॉपली और मैथ्यू पॉट्स को दो-दो सफलता मिली।

बता दें कि लंदन स्पिरिट ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। कीटन जेनिंग्स (30), रवि बोपारा (31) और लियाम डॉसन (27*) ने उम्दा पारियां खेली। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 44 गेंदों में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए। डीएलएस के अनुसार नॉर्दन को 44 गेंदों में 44 रन बनाने की दरकार थी। मगर अपने लक्ष्य से आगे थी। बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।
You may like

Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!”

President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन

Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement: कौन हैं राघवेंद्र प्रताप सिंह? ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले बयान से मचा सियासी भूचाल

Eighth Pay Commission: बड़ी खबर! 10 महीने का इंतजार खत्म, 8वां वेतन आयोग हुआ मंजूर, जल्द मिल सकती है मोटी सैलरी

Jaipur Delhi Highway bus fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल

Chhath Puja 2025: छठ मइया को क्यों अतिप्रिय है ‘ठेकुआ’? जानें इसे बनाने का सही तरीका और महत्व






