News
Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती हुई बस, खिड़की से कूदकर 50 यात्रियों ने बचाई जान

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रायबरेली से श्री गंगानगर जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। (Unnao News) चीख पुकार के बीच बस में बैठे करीब 50 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना बांगरमऊ क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर ग्राम गहरपुरवा के पास रात करीब नौ बजे हुई। एक बस रायबरेली से श्री गंगानगर राजस्थान जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री बैठे थे। जैसे ही बस गहरपुरवा गांव के सामने पहुंची, अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई।

Unnao News: ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
चालक ने सूझबूझ से बस को तुरंत रोक दिया गया। आग की लपटें देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़े और कूदकर जान बचाई। (Unnao News) कई गेट से निकले। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस के साथ यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।
सीओ अरविंद कुमार के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीओ ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

18 मौतों की घटना को याद कर सिहर गई पुलिस
एक्सप्रेस वे पर 10 जुलाई को हुए हादसे में 18 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। वहीं 19 घायल हुए थे। उस घटना को याद करते हुए जैसे ही बस में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल दमकल को सूचना देते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हुई और मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
सामान निकालने की कोशिश में फंसे कुछ यात्री, बाल बाल बचे
बस से धुआं निकलते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस किनारे खड़ी कर दी। उसके इशारे पर लगभग सभी यात्री बस से बाहर आ गए। अचानक 5 से 6 यात्री बस में रखा सामान निकालने के लिए कुछ देर बाद फिर से चढ़ गए। तब तक आपकी लपटों से पूरी बस गिर गई बचने के लिए यात्री खिड़की के सीसे तोड़ के निकले समय रहते चालक बस को खड़ी कर यात्रियों को सुरक्षित न निकलता तो बड़ी घटना जन्म ले लेती ।
You may like
Lucknow News: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद, हमलावरों ने गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
Diwali 2025: योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का दीपोत्सव बनेगा सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक, 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप
Pakistan Afghanistan Tension: ‘युद्ध’ के डर से कांपा ‘पाकिस्तान’! तालिबान की ललकार के बाद अक्ल आ गई ठिकाने
New BJP President: बिहार चुनाव से पहले भाजपा चुन लेगी नया कप्तान? UP प्रमुख पर संशय बरकरार, जानें किस नाम की चर्चा तेज
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Ayodhya Guest House Sex Racket: अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! 12 लड़कियां हिरासत में, पुलिस की बड़ी कार्रवाई