Connect with us

News

UPNews : उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति ने चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की

Published

on

उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति ने चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की

UP News : उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की चुनाव संचालन समिति की बैठक प्रेसरूम लोकभवन में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी चुनावों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

UPNews : चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए समिति ने ये कुछ नियम निर्धारित किए हैं:

मतपत्र: चुनाव संचालन समिति के दो अधिकृत सदस्यों के हस्ताक्षर वाले बैलेट पेपर ही मान्य होंगे। मतदाताओं की संख्या के अनुसार ही मतपत्र छपे जाएंगे। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए एक अलग मतपत्र होगा, जबकि अन्य पदों के लिए दूसरा मतपत्र होगा।
मतदान: मतदाताओं को मान्यता कार्ड दिखाने के बाद ही मतदान का अधिकार होगा। विवाद की स्थिति में अन्य पहचान पत्र भी दिखाना होगा। मतदान कक्ष में एक समय में पांच से अधिक मतदाता नहीं जाएंगे। मुख्य द्वार पर मान्यता कार्ड और सदस्यता शुल्क की रसीद दिखाने के बाद ही मतदान के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
अतिरिक्त मतदान: अतिआवश्यक पोस्टल बैलेट 28 और 29 अगस्त को स्वीकार किए जाएंगे।
बैलेट बॉक्स: जितने बैलेट पेपर होंगे, उतने ही बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे।
विजयी प्रत्याशी: चुनी हुई समिति को हर तीन महीने में आमसभा बुलाना अनिवार्य होगा। लगातार तीन आमसभा न बुलाने पर चुनाव संचालन समिति को चयनित कमेटी को भंग करने का अधिकार होगा। चुनी हुई समिति का कार्यकाल 1 सितंबर, 2026 को समाप्त होगा।


UP News : बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में सर्वश्री शरत प्रधान, वीरेन्द्र सक्सेना, सुरेश बहादुर सिंह, किशोर निगम, भास्कर दुबे, कलानिधि मिश्रा, शाश्वत तिवारी, बृजेश सिंह, दया बिष्ट, नाईला किदवई, अमिता मिश्रा, मो० नासिर खान, जितेश अवस्थी, नितिन श्रीवास्तव एवं सुल्तान शाकिर हाशमी उपस्थित थे।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Chhatarpur: MP के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो की ट्रक से टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *