News
US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योगपति

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पूरी दुनिया की तरह भारत में भी अमेरिकी चुनाव की चर्चा है और लोगों के मन में एक सवाल है कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करेगा? (US Election) इस पर भारतीय मूल के दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति संत सिंह चटवाल का कहना है कि चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस, दोनों भारत के साथ मजबूत संबंधों को वरीयता देंगे।
US Election: ट्रंप अस्थिर व्यक्ति
संत सिंह चटवाल ने कहा कि ‘ट्रंप के पीएम मोदी के साथ अच्छे ताल्लुकात हैं, लेकिन कमला हैरिस को भी कम आंकना गलत होगा। मुझे ऐसा लगता है कि वे अपने भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं। (US Election) मुझे पक्का यकीन है कि अमेरिका के भारत के साथ अच्छे संबंध रहेंगे फिर चाहे कोई भी राष्ट्रपति बने।’ ट्रंप या कमला हैरिस में किसके जीतने की संभावना ज्यादा है? इस सवाल पर चटवाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि कमला हैरिस के लिए लोग मतदान करेंगे क्योंकि ट्रंप बहुत अस्थिर व्यक्ति हैं।

कमला हैरिस के जीतने की उम्मीद ज्यादा
भारतवंशी उद्योगपति ने कहा कि ‘महिलाएं कमला हैरिस को वोट कर सकती हैं क्योंकि गर्भपात का मुद्दा अहम है। हालांकि मुकाबला कड़ा है, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि कमला हैरिस जीत जाएंगी और मैं ये ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कमला हैरिस भारतीय अमेरिकी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी उम्मीद ज्यादा है। (US Election)‘ चटवाल ने कहा ‘बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया और ये चुनाव बेहद महंगा भी रहा। बीते 45 वर्षों में मैंने बहुत से चुनाव देखे हैं, लेकिन इन चुनाव में अरबों डॉलर खर्च हुए हैं।

कनाडा की घटना पर जताया दुख
कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों पर हमले की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह गलत दिशा में जा रहा है। यह खुद खालिस्तानियों के खिलाफ है, ये सब बेहूदगी है। जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे बेहद कम लोग हैं, जो कभी पंजाब नहीं गए। कनाडा की सरकार को इस मामले पर भारत की सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और दोनों देशों को अपने संबंधों को मजबूत करना चाहिए।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि, सभी से आगे निकलने का म