Connect with us

विदेश

USA: ट्रंप को मिल रही खूब फंडिंग, जुलाई माह में ही जुटाए 13 करोड़ डॉलर, 32 करोड़ डॉलर से ज्यादा नकदी हाथ में

Published

on

USA: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि उनके अभियान ने जुलाई में 13 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाई है और अब उनके पास कुल 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम नकद है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन मूवमेंट जैसा पहले कभी कुछ नहीं हुआ। (USA) हमने अकेले जुलाई में 13.9 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। अब हमारे पास 32.7 करोड़ डॉलर नकद हैं।’

USA: ट्रंप को मिल रहा शानदार समर्थन

ट्रंप ने लिखा कि ‘महान अमेरिकी देशभक्तों से शानदार समर्थन मिला है, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हमारे अभियान में दान कर रहे हैं। हालांकि अभी बहुत काम करना है, लेकिन मैं हमेशा आपके लिए लड़ता रहूंगा। हम बतौर देश विफल हो रहे हैं, लेकिन हम इसे जल्दी ही ठीक कर देंगे और अमेरिका को फिर से महान बना देंगे।’ ट्रंप के प्रचार अभियान ने बयान में कहा कि ‘ये संख्याएं हर स्तर पर दानदाताओं की निरंतर गति को दर्शाती हैं और 5 नवंबर को जीत तक अंतिम 96 दिनों के लिए संसाधन प्रदान करती हैं।’

न्यूयॉर्क की एक अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को झटका दिया है। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अदालत में गुप्त धन (Hush Money) से जुड़े एक आपराधिक मामले में जारी एक आदेश को समाप्त करने की अपील की थी। हालांकि कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। साथ ही अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति के इस तर्क को भी खारिज कर दिया है कि मई में उन्हें दोषी ठहराए जाने से ‘परिस्थितियों में बदलाव’ हुआ है, जिसके कारण प्रतिबंधों को हटाना जरूरी है।

कमला हैरिस पर की नस्लीय टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स’ के सालाना सम्मेलन में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया। (USA) ट्रंप ने कहा कि ‘वह (हैरिस) हमेशा से भारतीय मूल की थीं और वह केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं। मुझे नहीं पता था कि वह अश्वेत हैं, जब तक कि वह कई साल पहले अश्वेत नहीं हो गईं। अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती हैं।’ ट्रंप के इस बयान पर दर्शकों ने कुछ नाराजगी जताई। गौरतलब है कि हैरिस ने अश्वेत और दक्षिण एशियाई अमेरिकी दोनों के रूप में पहचान बनाई है। वह पहली अश्वेत और एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *