जीवन शैली
Uttarkashi Tunnel Rescue: ड्रिलिंग शुरू होने का इंतजार, 41 जिंदगियां कैद से आजाद होने को बेकरार

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी जिले में एक सुरंग में 41 लोगों के फंसे होने के मामले में बचाव अभियान जारी है। बचाव दल ने सुरंग में पहुंचकर लोगों के संपर्क में आने में सफलता हासिल कर ली है। अब, सुरंग के बाहर से ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सुरंग में फंसे लोगों की हालत ठीक है। वे सभी सुरक्षित हैं। बचाव दल ने सुरंग में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा दिए हैं। इसके अलावा, खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है।
आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. #india24x7livetv #NewsUpdate #ayodhya #YogiAdityanath pic.twitter.com/Z63fxFJ4xG
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 24, 2023
बचाव दल के मुताबिक, सुरंग के बाहर से ड्रिलिंग शुरू करने में कुछ ही घंटे लग सकते हैं। इसके बाद, लोगों को सुरंग से बाहर निकालना शुरू किया जाएगा। Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे लोगों के परिजनों में उत्साह का माहौल है। वे सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके परिजन सुरक्षित बाहर निकल आएंगे।

Uttarkashi Tunnel Rescue: बचाव अभियान में शामिल टीमें
सुरंग बचाव अभियान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें शामिल हैं। ये सभी टीमें मिलकर बचाव अभियान को अंजाम दे रही हैं।
सुरंग का निर्माण
यह सुरंग उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर बनाई जा रही थी। सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। सुरंग के अंदर ही एक छोटी सी जगह रह गई थी, जिसे भरा जाना था। इसी दौरान, सुरंग की दीवार ढह गई और 41 लोग अंदर फंस गए।

सुरंग बचाव अभियान का महत्व
यह सुरंग बचाव अभियान देश के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में सफलता मिलने से देश में सुरंग निर्माण में सुरक्षा के मानकों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

You may like
Uttarakhand: उत्तराखंड की आपदा पर केंद्र की टीम का आज दौरा, 5700 करोड़ के राहत पैकेज की होगी चर्चा
Uttarakhand News: चमोली में बादल फटा, दो लापता, अलकनंदा-मंदाकिनी नदियाँ उफान पर, अलर्ट जारी
Chamoli News: मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, BRO का 52 फीट लंबा पुल टूटा, आवाजाही हुई बंद
Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस; 7 की मौत
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में सभी प्रमुख सेवाओं से परस्पर जुड़ा होगा यूसीसी पोर्टल, तुरंत होगा सत्यापन
Dehradun News: उत्तराखंड में महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सब्जी और आटे-दाल की कीमतों में उछाल
Pingback: Assembly Election Live: 'कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की थी', राहुल पर मायावती का तंज - भारतीय सम
Pingback: Agra News:शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज आएगा आगरा, पैतृक गांव कुआं खेड़ा में होगी अंत्येष्