News
Viral Girl Monalisa: खतरे में मोनालिसा? महाकुंभ की वायरल गर्ल ने खुद बताई सच्चाई, बदले तेवर के साथ कही ये बात

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में रही एक वायरल लड़की जिसकी नाम मोनालिसा भोसले है। मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया की क्वीन बन गई है और इसकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। ये लड़की महाकुंभ में माला बेच रही थी और तभी इसकी नीली आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। (Viral Girl Monalisa) इसके बाद इस लड़की को महाकुंभ में लोगों की प्रताणना भी झेलनी पड़ी। फिर क्या था हार कर ये अपने घर इंदौर लौट आई, लेकिन इस वारल फोटो पर निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ गई थी। नो इस लड़की तलाश में इसके घर पहुंचे और इस फिल्म ऑफर कर दी। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नाम की फिल्म में इसे कास्ट कर लिया गया। (Viral Girl Monalisa) लोग कहने लगे कि अब मोनालिसा की तकदीर बदल गई।

Viral Girl Monalisa: खड़ा हुआ था विवाद
कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें सीधी-सादी मोनालिसा का बदला तेवर और अंदाज देखने को मिला। वो पहले की तुलना में स्टाइलिश हो गईं। (Viral Girl Monalisa) उन्होंने पढ़ाई-लिखाई शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने फ्लाइट में पहली यात्रा की और ब्रांड प्रमोशन का भी हिस्सा बनीं। अब मोनालिसा का चार्म पहले से ज्यादा बढ़ गया। उनकी लाइफ की हर अपडेट वो निर्देशक सनोज कुमार के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर देने लगीं। लोगों को लग ही रहा था कि अब सफलता उनके कदम चूमेगी कि इसी बीच मोनालिसा को लेकर नए दावे किए जाने लगे। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि सनोज मिश्रा ने उसे ट्रैप में फंसा लिया है। (Viral Girl Monalisa) साथ ही ये भी दावा किया कि उसके पास फिल्म बनाने का पैसा ही नहीं, वो बस लाइमलाइट के लिए लड़की को लिए फिर रहा है। अब इस मामले पर खुद मोनालिसा ने बयान दिया और पूरी सच्चाई सामने रखी।

मोनालिसा ने रखा अपना पक्ष
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर सनोज मिश्रा पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया और कहा कि वो किसी ट्रैप में नहीं फंसी हैं। फैल रही गलत बातें अफवाह हैं। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई वगैरह नहीं गई। (Viral Girl Monalisa) अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और कुछ एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई कर रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ में मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। देखों मेरी बहन और मेरे बड़े पापा। सनोज मिश्रा दो बार मिलने आए थे। सनोज सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। इनका स्वभाव बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। मैं विनती करती हूं हमारी फिल्म बनने से न रोकें।’

इससे पहले सनोज मिश्रा ने खुद इस मामले पर अपना पक्ष रखा था और इन्हें बकवास बताया था। उन्होंने साफ कहा था कि वो मोनालिसा की मदद के लिए आगे आए हैं और उनकी मंशा सिर्फ उसकी मदद करने की है। अब इस मामले पर मोनालिसा के बड़े पापा ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि सनोज उनकी मदद कर रहे हैं। मोनालिसा के बड़े पापा ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं। सब बढ़िया है, सर हमारे पास आते हैं। वो बस कुछ सिखाना चाह रहे हैं और इसलिए कर रहे हैं।’ इस बातचीत के दौरान ये भी साफ हो गया है कि मोनालिसा मुंबई में नहीं है, बल्कि अपने परिवार के पास ही मध्य प्रदेश में रह रही हैं।
सनोज मिश्रा पर लगे थे ये गंभीर आरोप
प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने कहा था, ‘मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। (Viral Girl Monalisa) मुझे मोनालिसा के ऊपर और उनकी फैमिली के ऊपर दया आ रही है, ये सीधे-साधे लोग थे। इनकी कुंभ की वायरल तस्वीरों को हमने भी देखा था लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया और उन्होंने उसके बारे में कुछ पता भी नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया। सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर है। न ही खुद के पास पैसा है, वो फिल्म बनाएगा कैसे। मणिपुर डायरी कभी बन ही नहीं पाएगी। ये सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे चारों तरफ घुमा रहा है।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म