News
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Seema Singh Daughter Wedding: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक नाम कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है, जी हां! वह नाम सीमा सिंह का है। सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं, जिस तरह से सीमा सिंह की बेटी मेघना की शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, उस तरह से तो मनोरंजन जगत की शादियां ही सुर्खियां बटोरती हैं, दिलचस्प बात तो यह है कि मेघना की शादी में बड़े बड़े सेलेब्स शिरकत करते नजर आ रहें हैं, ऐसे में हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर सीमा सिंह हैं कौन, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में इतने बड़े बड़े सेलेब्स को इनवाइट किया है, आइए फिर बताते हैं।

Seema Singh Daughter Wedding: कौन हैं सीमा सिंह
सीमा सिंह का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उनकी बेटी की शादी 18 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से हुई। बीते कुछ दिनों से शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी और अब शादी के वीडियोज और तस्वीरें भी धड़ल्ले से शेयर किए जा रहें हैं, (Seema Singh Daughter Wedding) सीमा सिंह की बेटी की शादी में बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे पहुंचें, करण जौहर से लेकर सुष्मिता सेन, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे, शाहिद कपूर, वाणी कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर समेत अन्य हस्तियों से शिरकत की, इतना ही नहीं सभी ने शादी में जोरदार ठुमके भी लगाए, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं।

सीमा सिंह की बेटी मेघना की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स को देख लोग हैरान हैं, सभी के मन में यही सवाल चल रहा है कि आखिर सीमा सिंह हैं कौन, जिनकी बेटी मेघना की शादी में सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, बल्कि कथावाचक जया किशोरी और पॉलिटिशियन आदित्य ठाकरे जैसी हस्तियां भी पहुंचीं। (Seema Singh Daughter Wedding) तो हम आपको बता दें कि सीमा सिंह इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, वे एक सोशल एक्टिविस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं, जो मेघाश्रे एनजीओ के लिए काम करती हैं। (Seema Singh Daughter Wedding) इस ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य भारत में अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों को एजुकेट करना है। इतना ही नहीं, उन्होंने कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए काफी काम किया है। सीमा सिंह का बॉलीवुड कनेक्शन बहुत ही स्ट्रांग है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा सिंह के पास बहुत ही बड़ा पेंटहाउस है, जो कि अमिताभ बच्चन के जलसा से भी बहुत अधिक है। उनके पेंटहाउस की कीमत 185 करोड़ रुपये बताई गई है।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म