राष्ट्रीय समाचार
Pinaka Missile: भारत का लोहा मानेगी दुनिया! फ्रांस भी हुआ पिनाका का मुरीद, जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Published
1 महीना agoon

Pinaka Missile: भारतीय सेना अपनी मारक क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सेना ने 120 किलोमीटर तक मार करने वाले गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम की खरीद का प्रस्ताव पेश किया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (Pinaka Missile) सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए सेना का अप्रूवल प्रस्ताव जल्द ही डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) में क्लियरेंस के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
इन नए रॉकेट्स को वही मल्टी-बैरल लॉन्चर चलाएंगे, जिनसे वर्तमान में 40 और 75 किलोमीटर रेंज वाले पिनाका रॉकेट दागे जाते हैं। नए रॉकेट की टेस्टिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है। पिनाका सिस्टम पूरी तरह स्वदेशी है और इसे DRDO ने विकसित किया है। (Pinaka Missile) 1990 के दशक से यह कई ऑपरेशनों में अपनी ताकत दिखा चुका है, जिनमें हालिया ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है। भारत पिनाका सिस्टम को आर्मेनिया जैसे देशों को निर्यात भी करता है, और हाल ही में इस से जुड़े गोला-बारूद के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए गए हैं।
120 किलोमीटर रेंज वाले नए पिनाका रॉकेट के आने से भारतीय सेना की तोपखाना क्षमता रूसी 90 किलोमीटर रेंज वाले स्मर्च सिस्टम से भी आगे निकल जाएगी। यह कदम “आत्मनिर्भर भारत” के तहत स्वदेशी रक्षा सिस्टम को बढ़ावा देने का संकेत है। (Pinaka Missile) पिनाका की उन्नत क्षमताओं को फ्रांस समेत कई देश देख रहे हैं और भविष्य में इस पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संभावना भी बन सकती है। साथ ही, भारतीय सेना मौजूदा पिनाका रेजिमेंट को और मजबूत करने पर विचार कर रही है और हाल ही में इन रॉकेट रेजिमेंट के लिए एरिया डिनायल एम्यूनिशन खरीदने के ऑर्डर दिए हैं।
रक्षा मंत्रालय, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में, स्वदेशी मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर डेवलपमेंट पर विशेष जोर दे रहा है। पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के नए 120 किलोमीटर स्ट्राइक रेंज वाले रॉकेट उसी लॉन्चर से दागे जा सकेंगे, जो वर्तमान में 40 और 75 किलोमीटर रेंज वाले रॉकेट फायर करता है। (Pinaka Missile) सूत्रों ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए सेना का अप्रूवल प्रस्ताव जल्द ही DAC में क्लियरेंस के लिए पेश किया जाएगा।
