News
Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की बढ़ी मुसीबत, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, देर रात कोर्ट में हुई थी पेशी

Published
1 दिन agoon
By
News Desk
Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। बुधवार रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पेशी हुई, जहां से उसे रिमांड मिली। अब पुलिस उसकी पूछताछ करेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि उसकी मंशा क्या थी। क्या यह सुनियोजित साजिश थी, और क्या इस हमले में और लोग शामिल थे?
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दा है। दिल्ली पुलिस ने राजेश खिमजी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। (Rekha Gupta News) आरोपी राजकोट, गुजरात का रहने वाला है, और पुलिस गुजरात पुलिस के संपर्क में भी रही है। जांच में यह भी पता चला है कि राजेश खिमजी का आपराधिक रिकॉर्ड था, उसके खिलाफ पांच फौजदारी मामले दर्ज थे।
Also Read –Russian Ambassador: रूसी राजदूत की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदी की शुरुआत, श्री गणेश करेंगे…’ सुदर्शन चक्र मिशन पर दिया बड़ा बयान!
Rekha Gupta News: जन सुनवाई के दौरान हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हर बुधवार को जनता से मिलती हैं और उनकी समस्याएं सुनती हैं। यह जनसुनवाई उनके सीएम आवास पर होती है, जहां लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं। (Rekha Gupta News) आरोपी राजेश खिमजी भी इसी कतार में खड़ा था। जब उसकी बारी आई, तो वह सीएम के पास गया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सीएम के कंधे और सिर पर हल्की चोटें आईं, हालांकि हमला गंभीर था। बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या की कोशिश बताया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
दिल्ली, जो देश की राजधानी है, और मुख्यमंत्री आवास को सुरक्षा के लिहाज से प्राथमिकता मिलनी चाहिए। फिर भी, सीएम पर हुआ हमला कई सवाल खड़ा करता है। (Rekha Gupta News) यह सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी चूक कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
Also Read –Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम
विपक्षी दलों की चिंताएं
विपक्षी नेताओं ने इस पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री अपने आवास पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक है। आरोपी के परिवार ने दावा किया कि राजेश खिमजी एक पशु प्रेमी है और कुत्तों की सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलने आया था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि राजेश खिमजी का आपराधिक इतिहास था और उसने सीएम आवास की रेकी भी की थी। वह हमले से पहले एक रात सिविल लाइंस में भी रुका था। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
You may like
Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया
CM Rekha Gupta attack: कौन है CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वला शख्स? पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की पूछताछ
Delhi New Lieutenant Governor: बड़ी खबर: दिल्ली को जल्द मिलेगा नया उपराज्यपाल, तीन नाम दौड़ में शामिल
Bomb in Delhi Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम की सूचना! मौके पर डॉग स्क्वायड समेत बम निरोधक दस्ता; पुलिस ने लोगों से की अपील
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी
Building collapses: मुस्तफाबाद में गिरी छह मंजिला इमारत, चार लोगों की मौत… कई दबे; रेस्क्यू जारी