मेडिकल बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा की। मेडिकल बोर्ड ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनकी दवाओं में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांक उन्हें समय पर इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी गई है।
Delhi Liquor Scam : दिल्ली कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा है, यह कॉन्फ्रेंस लगभग आधा घंटे चली है, इस दौरान दो अन्य डॉक्टर भी शामिल हुए थे। मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि केजरीवाल पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। उन्हें वही दवाएं जारी रखने के लिए कहा गया है, जो पहले से चल रही हैं।
Delhi Liquor Scam : जेल में पहली बार दी गई थी इंसुलिन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अरिवंद केजरीवाल टाइप -2 डाइबिटीज से पीड़ित हैं। इस सप्ताह उनका शुगर लेवर 320 तक पहुंच गया था, जिसके बाद पहली बार तिहाड़ जेल में उन्हें इन्सुलिन की खुराक दी गई थी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने डॉक्टर से दैनिक परामर्श की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि, कोर्ट ने तिहाड जेल के अफसरों को दिल्ली एम्स के डॉक्टरों को शामिल करते हुए मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था, ताकि ये पता चल सके कि केजरीवाल को इंसुलिन की आवश्यकता है या नहीं।
Delhi Liquor Scam : आप ने लगाया था जेल में मारने की साजिश का आरोप
कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी थी, हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा था कि उन्हें डाइट चार्ट का पालन करना होगा।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन और डाइबिटीज की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश की जा रही है। वहीं, ईडी का आरोप था कि मेडकिल बेल के आधार पर जेल से बाहर आने के लिए वह अपना शुगर लेवर बढ़ाना चाहते हैं, वह जानबूझकर आम, आलू, पूरी और मिठाई खा रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam ) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 7 मई कर दिया था। केजरीवाल एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते डेढ़ साल से जेल में बंद हैं। उनकी भी न्यायिक हिरासत कोर्ट ने सात मई तक के लिए बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी बीते छह माह से जेल में बंद थे, लेकिन बीते दिनों उन्हें शर्तों के आधार पर जमानत मिल गई थी।
Pingback: Sitapur News : बसपा नेता आकाश आनंद ने सीतापुर में BJP को बोल दिया आतंकवादी….केस दर्ज - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Lok Sabha Election 2024 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया पूरे लखनऊ को ,आज करेंगे नामा
Pingback: Barabanki News : BJP प्रत्याशी राजरानी रावत के साथ स्वतंत्र देव सिंह ने निकाला रोड शो, बोले- अभी बहुत कुछ बाकी..