News
CM Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने आबकारी मामले में उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। आज यानी बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 1 जून को ही इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दिए मेडकिल टेस्ट के आदेश #India24x7livetv #delhi #BreakingNews pic.twitter.com/fgIQWTQKxG
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 5, 2024
CM Arvind Kejriwal : स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दायर की थी याचिका

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर अंतरिम जमानत बढ़ाने की अपील की थी। याचिका में उनकी तरफ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था। ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा गया था कि वह मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांग रहे हैं, जबकि पंजाब में वह चुनाव प्रचार कर रहे थे।
CM Arvind Kejriwal : 2 जून को किया था सरेंडर

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 1 अप्रैल को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को जमानत दे दी थी। जमानत देते वक्त कोर्ट की तरफ से उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया गया था। निर्देशों के अनुसार, केजरीवाल ने 2 जून की शाम को तिहाड़ जेल में सरेंडर भी कर दिया है। इससे पहले ही केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर 1 जून को सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

CM Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी का आरोप
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति को आम आदमी पार्टी (आप) राजनीतिक साजिश बताती रही है। आप का कहना है कि बीजेपी हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर मंच से ये आरोप लगाए। सरेंडर करने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ये नहीं पता है कि अब वो जेल से कब बाहर आएंगे।
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Pingback: Barabanki News : विश्व पर्यावरण दिवस पर नई पहल, 30 साल पुराने वृक्षों पर लगेगा QR कोड - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बर