News
Barabanki News : विश्व पर्यावरण दिवस पर नई पहल, 30 साल पुराने वृक्षों पर लगेगा QR कोड

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Barabanki News : विश्व पर्यावरण दिवस पर बाराबंकी में जिलाधिकारी द्वारा एक सराहनीय मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम में जिले के वृक्षों पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन शुरू की गई इस मुहिम में वन विभाग ने बाराबंकी शहर के 12 विरासत पेड़ों को चिन्हित करते हुए उन पर क्यूआर कोड लगाया गया। इस मुहिम के तहत जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति फोन करके 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्षों की जानकारी देकर उसे विरासत वृक्ष के रूप में टैग करवा सकता है।
CM Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिजhttps://t.co/2HeKwWDZUV pic.twitter.com/jkx60keHzb
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 5, 2024
Barabanki News: क्यूआर कोड के माध्यम से मिल सकेगी जानकारी
बाराबंकी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाराबंकी में वन विभाग द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम में 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्षों को विरासत वृक्ष के रूप में चिन्हित करते हुए उन पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा।
इस क्यूआर कोड के माध्यम से यहां की पब्लिक उस वृक्ष के बारे में जान पाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी प्रथम चरण में यहां शहर और पूरे जनपद के 30 वर्ष से अधिक उम्र के पेड़ हैं उन्हें हम लोग साइंस के साथ जोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें एक कैंपेन शुरू हो रहा है जिसमें हम किसी भी 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्ष को टैग करना चाहते हैं विरासत वृक्ष के रूप में तो यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर सूचित करेंगे तो वहां जाकर वृक्ष की टैगिंग की जा सकती है।

Barabanki News: प्रति आदमी के हिसाब से 122 पेड़
वहीं बाराबंकी डीएफओ आकाशदीप बंधवान ने जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर एक मुहिम की शुरूवात की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए बताया गया है कि प्रति आदमी के हिसाब से 122 पेड़ होने चाहिए।
इस हिसाब से जितने भी हमारे 30 साल से पुराने पेड़ हैं उन्हें इस मुहिम में लिया जाएगा और उन पर एक विरासत वृक्ष के रूप में क्यूआर कोड लगाया जायेगा। डीएफओ आकाशदीप बंधवान ने आगे बताया कि स्पेशली यूथ हमारे मोबाइल बहुत यूज करते हैं, तो इस क्यूआर कोड से उन्हें सारी इनफार्मेशन मिल पाएगी।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Pingback: Lucknow News : लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अपडेट