News
Barabanki News : विश्व पर्यावरण दिवस पर नई पहल, 30 साल पुराने वृक्षों पर लगेगा QR कोड

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Barabanki News : विश्व पर्यावरण दिवस पर बाराबंकी में जिलाधिकारी द्वारा एक सराहनीय मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम में जिले के वृक्षों पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन शुरू की गई इस मुहिम में वन विभाग ने बाराबंकी शहर के 12 विरासत पेड़ों को चिन्हित करते हुए उन पर क्यूआर कोड लगाया गया। इस मुहिम के तहत जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति फोन करके 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्षों की जानकारी देकर उसे विरासत वृक्ष के रूप में टैग करवा सकता है।
CM Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिजhttps://t.co/2HeKwWDZUV pic.twitter.com/jkx60keHzb
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 5, 2024
Barabanki News: क्यूआर कोड के माध्यम से मिल सकेगी जानकारी
बाराबंकी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाराबंकी में वन विभाग द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम में 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्षों को विरासत वृक्ष के रूप में चिन्हित करते हुए उन पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा।
इस क्यूआर कोड के माध्यम से यहां की पब्लिक उस वृक्ष के बारे में जान पाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी प्रथम चरण में यहां शहर और पूरे जनपद के 30 वर्ष से अधिक उम्र के पेड़ हैं उन्हें हम लोग साइंस के साथ जोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें एक कैंपेन शुरू हो रहा है जिसमें हम किसी भी 30 वर्ष से अधिक उम्र के वृक्ष को टैग करना चाहते हैं विरासत वृक्ष के रूप में तो यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर सूचित करेंगे तो वहां जाकर वृक्ष की टैगिंग की जा सकती है।

Barabanki News: प्रति आदमी के हिसाब से 122 पेड़
वहीं बाराबंकी डीएफओ आकाशदीप बंधवान ने जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर एक मुहिम की शुरूवात की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए बताया गया है कि प्रति आदमी के हिसाब से 122 पेड़ होने चाहिए।
इस हिसाब से जितने भी हमारे 30 साल से पुराने पेड़ हैं उन्हें इस मुहिम में लिया जाएगा और उन पर एक विरासत वृक्ष के रूप में क्यूआर कोड लगाया जायेगा। डीएफओ आकाशदीप बंधवान ने आगे बताया कि स्पेशली यूथ हमारे मोबाइल बहुत यूज करते हैं, तो इस क्यूआर कोड से उन्हें सारी इनफार्मेशन मिल पाएगी।
You may like
MP Budget 2025: आज पेश होगा मोहन यादव सरकार का 4 लाख करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ हो सकता है खास?
US-Canada: ‘कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा’, प्रधानमंत्री बनते ही ट्रंप पर बरसे मार्क कार्नी
PM Modi in Navsari: आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे पीएम, कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा
Mohammed Shami: रोहित पर तंज कसने वाली शमा ने शमी का किया समर्थन; रोजा न रखने पर मौलवी ने करार दिया था अपराधी
China Pakistan News: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मिलाया हाथ, खैरात में दे दी हजारों एकड़ जमीन, जानें क्या है प्लान?
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
Pingback: Lucknow News : लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अपडेट