News
Kangana Ranaut News : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कही ये बात
Published
7 महीना agoon
By
News DeskKangana Ranaut News : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाकर अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर दिल्ली जाने के लिए जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रवाना हुई। तब वहाँ पर चेकिंग के दौरान एक CSIF महिला ने उनको थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद वहाँ मौजूद सिक्योरिटी ने उस महिला को गिरफ्तार किया।
जब उस महिला से पूछा गया कि उसने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा तब इस पर महिला ने किसान अंदोलन में कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया। CISF महिला ने कहा कि कंगना कहती थी कि 100 रूपए लेकर किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। इस घटना के बाद कंगना ने भी अपने X पर एक वीडियो साझा कर मामले के बारे में सफाई दी। लेकिन कंगना रनौत थप्पड़ कांड ने अब तुल पकड़ ली है। हर कोई इस पर अपना विचार व्यक्त कर रहा है। अब पहलवान बजरंग पुनिया का बयान आया है।
Kangana Ranaut News : कंगना रनौंत थप्पड़ कांड पर पहलाव बजरंग पुनिया ने कहा-
कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद Kangana Ranaut के साथ हुए थप्पड़ कांड पर अब पहलवान बजरंग पनिया का बयान आया है। पहलवान बजरंग पुनिया ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थप्पड़ कांड पर कहा कि- जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था, तब कहाँ थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग ! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए।
Kangana Ranaut News : कंगना को थप्पड़ मारने के बाद CIFS महिना ने कहा-
कंगना रनौत(Kangna Ranaut) को थप्पड मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रही हैं कि कंगन ने बयान दिया था कि- 100-100 रूपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। उस आंदोलन में मेरी माँ भी जाती थी।
Kangana Ranaut News : कांस्टेबल कुलविंदर कौर के बारे में-
CISF कुलविंदर कौर को मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए संस्पेंड कर दिया गया है। कुलविंदर कौर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका पति भी CISF में हैं। कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं। तो वहीं उनका भाई शेर सिंह किसान लीडर है।
You may like
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Ankita Lokhande Birthday: जेठ के छुए पैर, जेठानी को लगाया गले, फिर केक काटकर अंकिता लोखंडे ने मनाया जन्मदिन, देखें वीडियो
Manoj Bajpayee: सालों के फिल्मी करियर के बाद भी इंटीमेट सीन्स करने में झिझकते हैं मनोज बाजपेयी, बोले- ‘मैं बचपन से शर्मिला हूं’
Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Pingback: PM Modi News : मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का आयोजन - भा