News
PM Modi News : मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का आयोजन
Published
6 महीना agoon
By
News DeskPM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों द्वारा कैबिनेट मंत्री पद की रविवार शाम को शपथ लेते ही मोदी सरकार 3.0 का आगाज हो गया है। नई सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत को संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक्शन मोड पर आ गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के 24 घंटे नहीं बीते हैं कि भाजपा-एनडीए नीत की पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है। सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्य्क्षता में मोदी 3.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होनी है। इस बैठक के बाद मोदी की नई मंत्रिमंडल में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है।
PM Modi News :अनुभव और युवाओं का दिखा नई कैबिनेट में मिश्रण
नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। उनके साथ 72 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस बार का मंत्रिमंडल मोदी 2.0 सरकार की तुलना में काफी बड़ा है। पांच साल के बड़े एजेंडे और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में युवा के साथ अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है। 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के आधे से अधिक मंत्री पहले भी केंद्र में मंत्री और तीन या उससे अधिक बार सांसद रह चुके हैं। ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय से 47 लोगों को मंत्री बनाया गया है।
PM Modi News : नई कैबिनेट के लिए रात्रिभोज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर पहली कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।
PM Modi News : 40 करोड़ देशवासियों की सेवा करने की जताई प्रतिबद्धता
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई दी। उन्होंने अपने केंद्रीय मंत्रिपरिषद को ‘युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण’ कहा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने दुनियाभर के गणमान्य अतिथियों का भी आभार जताया। इस दौरान उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की भी प्रतिबद्धता जताई।
PM Modi News : मंत्रियों को विनम्र रहने की नसीहत
पीएम मोदी ने अपनी नवगठित सरकार के सभी मंत्रियों को विनम्र रहने की सालाह दी। उन्होंने कहा कि आम लोग यही पसंद करते हैं। इसके अवाला अपने मंत्रिमंडल के साथियों कोईमानदारी एवं पारदर्शिता से कभी कोई समझौता न करने की भी सलाह दी।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Terror Attack Reasi : जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों का हमला, 10 की मौत, 33 घायल, अ