राष्ट्रीय समाचार
Maharashtra politics: अजित की ‘घर वापसी’ का प्लान तैयार! शरद पवार के इस इशारे से महायुति में मची खलबली
Published
4 सप्ताह agoon

Maharashtra politics: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं और अन्य स्थानीय निकायों के चुनावों की घोषणा हो चुकी है, जिसके तहत वोटिंग 15 जनवरी को होगी और मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी। इस घोषणा के बाद से राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और कई अहम समीकरणों पर विचार किया जा रहा है। (Maharashtra politics) खासकर, एनसीपी और शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन को लेकर मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक होनी वाली है।
मुंबई में होने वाली इस बैठक में एनसीपी के प्रमुख नेता सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार खुद मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार के साथ गठबंधन को लेकर कल एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। (Maharashtra politics) पुणे में बैठकों के बाद अजित पवार मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत आगे बढ़ेगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट की बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। (Maharashtra politics) इस बैठक से दोनों गुटों को कई उम्मीदें हैं, जो राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती हैं।
Maharashtra politics: शिवसेना का 125 सीटों पर अडिग रुख
मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर शिवसेना ने स्पष्ट रुख अपनाया है। पार्टी ने दादर स्थित वसंत स्मृति में हुई बैठक में तय किया कि शिवसेना 125 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी। (Maharashtra politics) 2017 में शिवसेना ने 84+4 यानी कुल 88 सीटें धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर जीती थीं, और इस बार भी इन सभी सीटों पर पार्टी का दावा कायम है।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने 2017 में 82 सीटें जीती थीं, और इन सीटों को भाजपा की सीटें माना जा रहा है। बाकी सीटों के वितरण को लेकर आपसी बातचीत का प्रस्ताव शिवसेना ने रखा है। (Maharashtra politics) पार्टी के नेताओं का मानना है कि 100 सीटों से कम का परिणाम शिवसेना के लिए खतरे की घंटी होगा, इसलिए 125 सीटों पर पार्टी पूरी तरह अडिग है।
अजित पवार और शरद पवार के रिश्ते में सुधार
अजित पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ जाने के बाद शरद पवार नाराज हो गए थे, लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है। इस घटनाक्रम को देखते हुए, माना जा रहा है कि पुरानी नाराजगी अब खत्म हो रही है, और दोनों के एक साथ आने की संभावना बन रही है।
कांग्रेस का ईडी के खिलाफ मोर्चा
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और कांग्रेस का कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई। हालांकि, अदालत के फैसले से भाजपा का झूठ उजागर हो गया है। इस विरोध में, मुंबई कांग्रेस कल दोपहर 1 बजे ईडी कार्यालय पर मोर्चा निकालेगी। इस मोर्चे में पार्टी के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
You may like

Congress PM Face: राहुल गांधी नहीं ये दिग्गज होंगे कांग्रेस का PM फेस? सांसद के बयान से हिली दिल्ली से लखनऊ तक की सियासत

Renuka Chowdhury dog in Parliament: संसद में पालतू कुत्ता! अपना डॉग लेकर पार्लियामेंट पहुंची कांग्रेस सांसद, जमकर हुआ बवाल

Sindh India claim: सिंध बन सकता हैं भारत का हिसा! राजनाथ सिंह के बयान ने ‘पाक’ में मचाई खलबली, जल्द हो सकता है कुछ बड़ा
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज

Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’




