News
Independence Day 2024: इस साल 77वां या 78वां, कौन-सा 15 अगस्त मना रहा भारत, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Independence Day 2024: 15 अगस्त, 1947 का दिन शायद ही कोई भारतीय कभी भूल पाएगा। यह वही दिन है, जब भारत को बिट्रिश हुकूमत से आजादी मिली थी। इस दिन को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, कई लोग इन दिनों इस बात को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि भारत इस साल यानी 2024 में कौन-सा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। (Independence Day 2024) कुछ इसे 77वीं, तो कई लोग इसे आजादी की 78वीं वर्षगांठ बता रहे हैं। आइए फटाफट जान लीजिए इस सवाल का सही जवाब।

Independence Day 2024: कन्फ्यूजन में हैं लोग
अगर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को लेकर आपको भी कन्फ्यूजन है तो इस आर्टिकल में सबकुछ एकदम क्लियर हो जाएगा। (Independence Day 2024) 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। तभी से हर साल इस ऐतिहासिक दिन को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब लोगों के मन में इस तरह की कन्फ्यूजन पैदा हुई है। आइए जानें कि भारत इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यानी हमें अंग्रेजों से आजादी मिले कितने साल बीत गए हैं?

77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस?
आजादी के जश्न की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर तिरंगा फहराकर की थी। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि हम कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो बता दें कि अगर आजादी की वास्तविक तारीख (15 अगस्त 1947) से गिनें तो आजादी के पहले वर्ष को पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाता है। ऐसे में, इस साल भारत आजादी के 77 वर्ष पूरा कर लेगा, तो इसे 78वां स्वतंत्रता दिवस माना जाएगा।
You may like
PM Modi: ‘WAVES सिर्फ संक्षिप्त शब्द नहीं, ये संस्कृति-रचनात्मकता और यूनिवर्सल कनेक्ट की लहर’, पीएम मोदी बोले
Rajasthan News: डिग्गी बाजार के एक होटल में लगी आग, बचने के लिए खिड़की से कूदे लोग, अब तक 4 की मौत
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Pingback: Canaveral : अगले साल तक स्पेस स्टेशन पर रोके जा सकते हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, नासा ने कही ये बा