News
Anya Singh: कौन हैं ‘चंदेरी’ की कटरीना कैफ, रियल लाइफ में श्रद्धा कपूर से भी ज्यादा ब्यूटीफुल

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Anya Singh: स्त्री 2 फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर हॉरर मूवी के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने 14 अगस्त की रात से ही इसके शोज शुरू कर दिए।
दिनेश विजन और अमर कौशिक ने फिल्म की रिलीज से पहले कई चीजों को छुपाकर रखा था , जो ऑडियंस के लिए थिएटर में एक सरप्राइज एलिमेंट रही इस मूवी में श्रद्धा कपूर-तमन्ना भाटिया, वरुण धवन जैसे सितारे नजर आए।
मूवी ने श्रद्धा कपूर ने भले ही मुख्य भूमिका अदा की हो, लेकिन एक्ट्रेस अन्या सिंह भी फैंस का दिल जीतने में पीछे नहीं रहीं। उनकी खूबसूरती पर फैंस मर मिटे हैं। कौन हैं अन्या सिंह और क्या है स्त्री में उनका किरदार चलिए जानते हैं-

Anya Singh: स्त्री 2 में अन्या को देख फैंस हार बैठे अपना दिल
31 साल की अन्या सिंह (Anya Singh) ‘स्त्री 2’ के साथ ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। उन्हें फिल्मों में यश राज ने ब्रेक दिया था। साल 2017 में यश राज बैनर तले बनी फिल्म ‘कैदी बैंड’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘नीनू वेदानी नीदाणु नेने’ में काम किया।
2017 से लेकर आठ साल में अन्या ने केवल चार फिल्मों में काम किया है, स्त्री 2 उनकी पांचवी फिल्म है, जिसमें उन्होंने अहम भूमिका अदा की है। (Anya Singh) हालांकि, कम फिल्मों के बावजूद भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी प्रशंसकों की लिस्ट है।

कभी वह अपने वेकेशन की तो कभी अपनी ग्लैमरस तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 67 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं।
‘चंदेरी’ के निवासियों की है ‘कटरीना कैफ’
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म की पूरी कहानी अन्या सिंह के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द ही घूमती है। जिसे चंदेरी के लोग प्यार से वहां की ‘कटरीना कैफ’ बुलाते हैं। उसे सरकटा उठाकर ले जाता है और उसे बचाने के लिए विक्की और सभी गांव वाले जी जान लगा देते हैं। अन्या सिंह ने मूवी में चिट्टी का किरदार अदा किया है।
स्त्री 2 के अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ भी एक एड शूट कर चुकी हैं। (Anya Singh) दिल्ली के रहने वाली अन्या सिंह ने अपना डेब्यू एक छोटे से रोल के साथ शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें यशराज की फिल्म मिली।
हालांकि, उन्हें वह सफलता अब तक नहीं मिली है, जिसका उन्हें इंतजार है। अन्या सिंह ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन पर भी काम किया है।
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Pingback: Stree 2 Prediction: 'स्त्री' बदलेगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत? पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की उम्मीद - भारतीय समाचार
Pingback: Lucknow News : इंडिया 24×7 लाइव टीवी न्यूज़ नेटवर्क के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण, कल्कि सेना के जवानों ने दी स