News
Stree 2 Prediction: ‘स्त्री’ बदलेगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत? पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की उम्मीद
Published
1 महीना agoon
By
News DeskStree 2 Prediction: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ आज रात को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल का इंतजार फैंस को एक लंबे समय में था।
श्रद्धा कपूर के ‘स्त्री’ होने के खुलासे के साथ ही फिल्म के पहले पार्ट का अंत हो जाता है और ‘स्त्री 2’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ने वाली है। (Stree 2 Prediction) फिल्म में इस बार विक्की की मुश्किलें और भी बढ़ेगी, क्योंकि इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक फैलने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर इस बार 15 अगस्त को तीन फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Stree 2 Prediction) पहले दिन इन तीनों फिल्मों से कमाई की कितनी उम्मीद है, चलिए देखते हैं-
Stree 2 Prediction: पहले दिन स्त्री करेगी डबल डिजिट में कमाई
स्त्री 2 को लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगा सकते हैं। फर्स्ट डे पर जब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, तब ही कुछ घंटों के अंदर मूवी की धड़ाधड़ टिकट बिक गई थी।
एडवांस बुकिंग में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म की अब तक 6 लाख 79 हजार 854 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे अब तक टोटल कलेक्शन 19.37 करोड़ तक का हो गया है। (Stree 2 Prediction) फिल्म को टोटल 12 हजार से ज्यादा शोज मिले हैं। स्त्री 2 के एडवांस बुकिंग आंकड़े को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन 25 से 30 करोड़ के बीच की ओपनिंग ले सकती है।
खेल-खेल में और वेदा किससे ज्यादा कमाई की उम्मीद?
ये तीसरी बार है, जब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कमाई काफी धीमी रही।
खेल-खेल में की रिलीज से चंद घंटे पहले फिल्म की टोटल 37,393 के करीब टिकट बिकी है, जिससे अब तक टोटल कमाई 1.24 करोड़ तक पहुंची है। खेल-खेल में पहले दिन 6 से 7 करोड़ की उम्मीद लगाई जा रही है। जॉन अब्राहम की वेदा टोटल 3 से 4 करोड़ तक रिलीज के पहले दिन कमाई कर सकती है, फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक टोटल कमाई 1.2 करोड़ तक हुई है।
You may like
Nayanthara: का एक्स अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, फैंस से भी की ये अपील
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन ने ऐसे होने वाली बहू करिश्मा कपूर को मिलवाया था मीडिया से, ब्लश करते हुए अभिषेक नहीं मिला पा रहे थे नजरें
Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल
Ganesh Chaturthi 2024: ‘बप्पा’ के सच्चे भक्त हैं ये मशहूर सेलेब्स, खुद बनाते हैं भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो
Alia Bhatt: बच्चों के सामने किताबें, अखबार पढ़ना बहुत जरूरी, पढ़िए जीवन का मर्म सिखाती आलिया भट्ट की चार बातें
Shilpa Shinde Wedding: शादी रचाने के लिए तैयार हैं ‘अंगूरी भाभी’, इस एक्टर की बनेंगी तीसरी पत्नी!