News
Elon Musk: के निशाने पर फिर आए Zuckerberg, बोले- इंस्टाग्राम पर हो रहा बच्चों का शोषण फिर भी कार्रवाई नहीं

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Elon Musk: टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। अब एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हो रहा है, लेकिन जुकरबर्ग को गिरफ्तार नहीं किया गया। मस्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
Elon Musk: जुकरबर्ग को भी अरेस्ट करो
एलन मस्क ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि एक तरफ ज्यादातर देशों की सरकारें पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही ठहरा रही हैं, जबकि दूसरी तरफ उनके ही देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिये बाल शोषण जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। (Elon Musk) इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर पहले भी शोषण जैसी चीजें सामने आ चुकी हैं। अपने रिप्लाई में मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को घेरा। इन्होंने कहा जुकरबर्ग पहले से ही सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

बाहर घूम रहे मार्क जुकरबर्ग
एलन मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जुकरबर्ग अपने यूजर्स का डेटा सरकारों के साथ साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से सरकारें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। (Elon Musk) जुकरबर्ग खुलआम बाहर घूम रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?
सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक न लगाने के चक्कर में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावेल को कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने के आरोप में 20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई
Pingback: technology: WhatsApp, Facebook और Play Store की वजह से खत्म होता है मोबाइल डेटा! आप तो नहीं करते ये गलतियां - नौ दुनिया : देश वि
Pingback: Aamir Khan: क्या 59 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? एक्टर ने कहा- 'इस वक्त मेरी जिंदगी में बहुत रिश