News
Rahul Gandhi on Marriage: क्या राहुल गांधी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं? छात्राओं के सवाल पर कांग्रेस नेता ने खुद ही दिया जवाब
Published
2 महीना agoon
By
News DeskRahul Gandhi on Marriage: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कई बार अलग-अलग मंचों से सवाल पूछा गया है कि वो आखिर शादी कब करेंगे? इस सवाल का कभी भी कांग्रेस सांसद सीधा जवाब नहीं देते। राहुल गांधी से एक बार फिर ये सवाल पूछा गया है कि आखिर वो कब शादी करने वाले हैं।
Rahul Gandhi on Marriage: छात्राओं ने राहुल से पूछा शादी को लेकर सवाल
राहुल गांधी ने श्रीनगर के कुछ छात्राओं से मुलाकात की। (Rahul Gandhi on Marriage) मुलाकात के दौरान एक छात्रा ने पूछा कि आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं? इस सवाल पर राहुल मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक सवाल के दबाव को झेला है लेकिन यह अच्छी बात है।
इसी बीच एक अन्य छात्रा ने कहा कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं। इसपर राहुल गांधी ने कहा हां, हां, लेकिन मतलब है कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। (Rahul Gandhi on Marriage) छात्राओं ने राहुल गांधी से गुजारिश की कि वो जल्द शादी कर लें और उस कार्यक्रम में वो लोग भी आएंगी।
सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे। वो वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। राहुल ने छात्राओं से राजनीति, शिक्षा, रोजगार समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।
कई बार राहुल से लोग पूछ चुके हैं यह सवाल
बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली संसदीय क्षेत्र में महाराजगंज स्थित ‘मेला मैदान’ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद जनता ने राहुल से पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था‘‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।’ वहीं, बिहार में भी उनसे यह सवाल पूछा गया था।
You may like
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि, सभी से आगे निकलने का मौका
US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योगपति
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया सफर…तनाव में था चालक, बार-बार आ रहा था फोन
Jaishankar: कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
Salman Khan: ‘मंदिर जाकर माफी मांगो या पांच करोड़ दो’, बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी; पुलिस को आया मैसेज
Kareena Kapoor: अक्षय कुमार के साथ झिझकतीं थीं करीना कपूर, बोलीं- उनके साथ रोमांटिक सीन करना अजीब था