News
Haryana News: अनिल विज ने की सीएम पद की दावेदारी तो बोले आप नेता हरपाल चीमा, ‘बीजेपी में लोकतंत्र…’

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अभी से ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर दी. अनिल विज के बयान पर पंजाब सरकार में मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ”भाजपा के अंदर लोकतंत्र बिलकुल ख़त्म हो गया है. हरियाणा में अनिल विज भाजपा के लिए बड़े नेता हैं लेकिन बीजेपी में जो पहली बार विधायक बनता है उसको CM बना देते हैं लेकिन बड़े नेता को मौका नहीं देते हैं. (Haryana News) हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है की भाजपा को निपटा देना है. (Haryana News) हरियाणा की जनता भाजपा को हराने वाली है.”
अनिल विज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं और सातवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ”मैं वरिष्ठता के दम पर अपनी दावेदारी पेश करूंगा. वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं, यह उनके अधिकार क्षेत्र में हैं.” अनिल विज ने कहा कि इस बार अंबाला कैंट और हरियाणा की जनता का उनपर दबाव है कि वह सीएम बनें.

Haryana News: हरियाणा की बदल दूंगा तकदीर – अनिल विज
अनिल विज फिर अंबाला छावनी से ही चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कैबिनेट से वह बाहर हुए हैं. उन्हें पहली बार 2014 में हरियाणा सरकार में शामिल किया गया था और कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. अनिल विज ने यह दावा भी किया है कि अगर उनके हाथ में राज्य की कमान सौंपी गई तो वह ना केवल हरियाणा की तकदीर बल्कि उसकी तस्वीर भी बदल देंगे.

उधर, हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है जो पूरे जोरशोर से चुनाव में उतरी है. वह अकेले ही यहां चुनाव लड़ रही है जिस वजह से बीजेपी को दोतरफा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Pingback: Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से कर