News
Haryana News: अनिल विज ने की सीएम पद की दावेदारी तो बोले आप नेता हरपाल चीमा, ‘बीजेपी में लोकतंत्र…’

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अभी से ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर दी. अनिल विज के बयान पर पंजाब सरकार में मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ”भाजपा के अंदर लोकतंत्र बिलकुल ख़त्म हो गया है. हरियाणा में अनिल विज भाजपा के लिए बड़े नेता हैं लेकिन बीजेपी में जो पहली बार विधायक बनता है उसको CM बना देते हैं लेकिन बड़े नेता को मौका नहीं देते हैं. (Haryana News) हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है की भाजपा को निपटा देना है. (Haryana News) हरियाणा की जनता भाजपा को हराने वाली है.”
अनिल विज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं और सातवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ”मैं वरिष्ठता के दम पर अपनी दावेदारी पेश करूंगा. वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं, यह उनके अधिकार क्षेत्र में हैं.” अनिल विज ने कहा कि इस बार अंबाला कैंट और हरियाणा की जनता का उनपर दबाव है कि वह सीएम बनें.

Haryana News: हरियाणा की बदल दूंगा तकदीर – अनिल विज
अनिल विज फिर अंबाला छावनी से ही चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कैबिनेट से वह बाहर हुए हैं. उन्हें पहली बार 2014 में हरियाणा सरकार में शामिल किया गया था और कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. अनिल विज ने यह दावा भी किया है कि अगर उनके हाथ में राज्य की कमान सौंपी गई तो वह ना केवल हरियाणा की तकदीर बल्कि उसकी तस्वीर भी बदल देंगे.

उधर, हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है जो पूरे जोरशोर से चुनाव में उतरी है. वह अकेले ही यहां चुनाव लड़ रही है जिस वजह से बीजेपी को दोतरफा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
You may like
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Pingback: Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से कर