News
Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा की जनता को बड़ी सौगात देंगे। राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उनके स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के 12 जून के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्य की पहली यात्रा है। (Odisha) इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं के लिए राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना (सुभद्रा योजना) की शुरुआत करेंगे। वे कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

Odisha: पीएम मोदी का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10.50 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से वे गडकाना गांव जाएंगे। यहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। वे 26 लाख पीएम आवास घरों को लोगों को सौंपेंगे। (Odisha) इसके बाद वह दोपहर करीब 12 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे। यहां से वे सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे। वह 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। वे दोपहर करीब 1.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राज्य की राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके लिए 500 अधिकारियों सहित 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बताया कि जिन सड़कों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उन सभी पर बैरिकेड लगाए गए हैं। कुल 11 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) , 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 निरीक्षक और 300 अन्य अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों की 81 प्लाटून (प्रत्येक में 30 कर्मी) और 500 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Pingback: PM Modi Birthday: 74 साल के हुए पीएम मोदी; राष्ट्रपति समेत जानीमानी हस्तियों ने दी बधाई, दूरदर्शी नेता बताया -