News
India News: भारतीय की हत्या में शामिल कनाडा का पुलिस अधिकारी?: भारत ने भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला नाम, जानें मामला

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
India News: भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) के एक अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में शामिल किया है। जिस अधिकारी का नाम आतंकियों की सूची में शामिल किया गया है, उनकी पहचान संदीप सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। भारत इन भगोड़े आतंकियों को भारत भेजने की मांग कर रहा है। भारत के इस कदम से आशंका है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव और बढ़ सकता है।
India News: निज्जर की हत्या के बाद से जारी है भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से कूटनीतिक विवाद चल रहा है। (India News) इसके चलते भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था और कनाडा के राजनयिकों को निर्वासित भी कर दिया था। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने इस सप्ताह सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि भारतीय राजनयिक कनाडा में सिख अलगाववादियों के बारे में जानकारी अपने देश की सरकार के साथ साझा करके उन्हें निशाना बना रहे हैं। कनाडा सरकार और उनकी पुलिस के इन आरोपों पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी और आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSA के कर्मचारी और प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सदस्य संदीप सिंह सिद्धू पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। संदीप सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और अन्य ISI गुर्गों के साथ संबंध हैं। कथित तौर पर 2020 में संदीप सिंह ने बलविंदर सिंह संधू की हत्या में भूमिका निभाई थी। (India News) शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता बलविंदर सिंह संधू पंजाब के विद्रोह के दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ और अमेरिका और कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेतृत्व में खालिस्तान जनमत संग्रह का विरोध करने के लिए जाने जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप सिंह सिद्धू को CBSA में अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का दावा है कि सनी टोरंटो नामक व्यक्ति और पाकिस्तान में शरण लिए हुए आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे सहित कनाडा स्थित खालिस्तानी गुर्गों ने संधू की हत्या की साजिश रची। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ‘सनी टोरंटो’ संदीप सिंह सिद्धू का उपनाम है या नहीं। (India News) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में बताया था कि पिछले एक दशक या उससे अधिक समय में भारत की ओर से भेजे गए कम से कम 26 प्रत्यर्पण अनुरोध अभी भी कनाडाई अधिकारियों के पास लंबित हैं।
You may like
   - Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल 
   - Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि 
   - Indian Politics: ये है सत्ता का खेल! राहुल गांधी को PM बताने वाला नेता आज क्यों बना हिंदुत्व का ब्रांड? हिमंत और कपिल की कहानी 
   - Delhi Police Affidavit on 2020 Riots: ट्रंप के भारत आने पर ही क्यों भड़के थे दंगे? दिल्ली पुलिस ने बताया बड़ा गेमप्लान! 
   - Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!” 
   - President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन 


 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
Pingback: Tamil Nadu: 'देश की एकता को तबाह कर रहे हैं बाप-बेटे', 'द्रविड़' विवाद पर जानिए क्या बोले भाजपा नेता -
Pingback: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर छलनी हाथ में लिए Aishwarya Sharma ने दिए पोज, लाल साड़ी में नथ पहने दिखा रॉयल लुक - भारतीय स