News
Census in India: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 2025 में शुरू हो सकती है जनगणना, 2028 तक पूरा होगा परिसीमन

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Census in India: केंद्र सरकार की ओर से जनगणना कराए जाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि देश में अगले साल से जनगणना शुरू हो सकती है. अगले साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक जनगणना चलेगी. कोरोना महामारी के चलते 2021 में की जाने वाली जनगणना टालनी पड़ी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब जनगणना का चक्र भी बदलेगा. अभी तक हर दस साल में होने वाली जनगणना दशक के शुरुआत में होती आई थी. (Census in India) उदाहरण के तौर पर 1991, 2001, 2011 आदि में जनगणना शुरू होती थी. हालांकि, अब 2025 के बाद अगली जनगणना 2035, 2045, 2055 इस तरह से होगी.

Census in India: तारीख तय नहीं, लेकिन तैयारियां जारी
2021 में होने वाली जनगणना अब 2025 में शुरू होने की संभावना है. हालांकि, जनगणना शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन महारजिस्ट्रार की तैयारियां जारी हैं. (Census in India) माना जा रहा है कि जनगणना में कम से कम 2 साल का वक्त लगेगा. जनगणना को लेकर कुछ नीतिगत फैसले सरकार के स्तर पर भी लिए जाने हैं.
लोकसभा सीटों का परिसीमन जनगणना पूरी होने के बाद शुरू होगा. परिसीमन प्रक्रिया 2028 तक पूरी होने की संभावना है. कई विपक्षी दलों की ओर से जातिगत जनगणना की मांग भी हो रही है, लेकिन सरकार ने अभी इस बारे में फैसला नहीं किया है.

जनगणना में पूछा जा सकता है ये बड़ा सवाल?
जनगणना में आमतौर पर धर्म और वर्ग पूछा जाता है. सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है. बताया जा रहा है कि इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय के अनुयायी हैं. उदाहरण के तौर पर कर्नाटक में सामान्य वर्ग में आने वाले लिंगायत स्वयं को अलग संप्रदाय के मानते हैं.
इसी तरह अनुसूचित जाति में वाल्मीकि, रविदासी, जैसे अलग-अलग संप्रदाय हैं. यानी धर्म, वर्ग के साथ संप्रदाय के आधार पर भी जनगणना की मांग पर सरकार विचार कर रही है.
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
Pingback: Crackers On Diwali In Delhi: क्या दिवाली पर दिल्ली में फोड़ सकते हैं पटाखे, जानें क्या हैं इसके लिए नियम? - भारतीय सम
Pingback: Lucknow News : मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद, न्याय का दिया आश्वासन - India 24x7 Live TV | Latest News