News
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: ‘मैं महाकुंभ नहीं जा सकती’: सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: रबूपुरा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक कराने का एलान किया है। उनका कहना है कि वह गर्भवती होने के कारण महाकुंभ में जा नहीं सकती है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ का भव्य आयोजन देख रही हैं।
उन्होंने कहा कि उनका महाकुंभ में जाने का काफी मन है। 144 साल बाद ऐसा संयोग पड़ा है, लेकिन डॉक्टर ने इस हालात में जाने के लिए मना किया है। उन्होंने कहा है कि वह भले ही पाकिस्तान से आई हो, लेकिन उन्होंने अब भारत को अपना देश मान लिया है। वह प्रतिदिन पूजा करती है। हिंदुओं के हर त्योहार मनाती है।

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा और सचिन महाकुंभ जाना चाहते है, लेकिन सीमा के गर्भवती होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। (Maha Kumbh 2025 Seema Haider) एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा सचिन की ओर से दूध चढ़ाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं। 51 किलो दूध का वह अभिषेक करेंगे।

Maha Kumbh 2025 Seema Haider: सीमा क्यों चर्चा में आई
सीमा पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने बाली है। जो साल 2023 मई में अपने चार बच्चों साथ नेपाल के रास्ते भारत में आई। (Maha Kumbh 2025 Seema Haider) उसी साल जुलाई महीने में वह तब चर्चा में आई जब उसे सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया गया। सचिन ने बताया था कि वे साल 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए मिले थे। और दोनों ने शादी कर ली है। तब से सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में ही रह रही है। इधर, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है।
You may like
CM Yogi Adityanath: विधान परिषद में सीएम योगी: प्रदूषण का दुष्प्रचार करने वाले जान लें, जनआस्था में गंगा का जल सबसे पवित्र
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल
MahaKumbh: अलविदा… संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का किनारा
Mahua Maji Accident: ‘हाथ टूटा और पसलियां भी डैमेज, सर्जरी होगी’, महुआ माजी के बेटे ने बताई रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी
Mahashivratri 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि: सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही एक्टिव, गोरखनाथ मंदिर में बना कंट्रोल रूम
Jaunpur Accident: जौनपुर में बड़ा हादसा… हाईवे पर आपस में भिड़े कई वाहन, आठ श्रद्धालुओं की मौत; 33 घायल