News
Abhishek- Aish: तलाक की अफवाहों को दरकिनार कर फिर साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या, लोग बोले- यह जोड़ी है परफेक्ट
Published
3 सप्ताह agoon
By
News DeskAbhishek- Aish: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे। दोनों को लेकर कई बार कयास लगे कि यह जोड़ा जल्द ही तलाक ले सकता है। हालांकि, तमाम दावों के बावजूद दोनों ने इस पर अपनी चुप्पी साधे रखी। हाल ही में दोनों को अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में भी एक साथ देखा गया था, जिसके बाद यह साफ हो गया था कि उनके अलगाव की खबर सिर्फ अफवाह थी।
Abhishek- Aish: छुट्टी मनाकर साथ लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या
अब एक बार फिर से अभिषेक-ऐश्वर्या साथ नजर आए हैं। (Abhishek- Aish) हाल ही दोनों आराध्या के साथ नए साल की छुट्टी मनाकर मनाकर मुंबई वापस लौटे। परिवार को साथ देखकर अब फैंस ने भी राहत की सांस ली है। इस जोड़े को साथ में देखकर प्रशंसक काफी ज्यादा खुश हैं।
एक फैन ने कहा, “दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं”। एक और फैन ने लिखा, “आखिरकार, मैं खुश हूं कि वे साथ हैं। लोगों को समझना चाहिए कि हर शादी पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं होती। (Abhishek- Aish) कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को ज्यादा महत्व देते हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “परिवार के रूप में उन्हें देखकर बहुत खुशी हुई”। एक व्यक्ति ने लिखा, “यह अफवाहों को पूरी तरह से बंद कर देगा।”
इस फिल्म में जल्द दिखेंगे अभिषेक
ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक का यह वीडियो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में अभिनेत्री पैपराजी को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ विश करती नजर आ रही हैं। वहीं, (Abhishek- Aish) अभिषेक ने नमस्ते करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्दी फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और सुहाना खान भी हैं।
You may like
Sky Force: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाओं के प्रमुख ने देखी ‘स्काई फोर्स’, अक्षय कुमार संग शेयर की तस्वीर
Saif Ali Khan Discharge From Hospital: 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान, आज दोपहर हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज
Saif Ali Khan: सैफ का हमलावर वारदात के बाद बस स्टॉप पर सोया; बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के घर में घुसा था
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले से सदमे में हैं करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर
Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
Saif Ali Khan Stabbed: हमले के बाद खून से लथपथ हो गए थे सैफ अली खान, बेटे इब्राहिम ऑटो रिक्शा में लेकर भागे थे अस्पताल