राजनीति
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने पूछा सीएम योगी का भविष्य, गृहमंत्री शाह ठहाके के बीच बोले- वो भी हो रहे रिपीट

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Akhilesh Yadav: लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अचानक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र छेड़ दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सिर्फ न्याय और कल्याण के लिए कानून बनाती है, तभी अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए सवाल दाग दिया – “योगी जी का क्या होगा?”

Akhilesh Yadav: अब भला शाह कैसे चूकते! उन्होंने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “वो भी रिपीट होंगे!”
लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि इस बिल का समर्थन करके वे मुस्लिम भाइयों और बहनों की सहानुभूति जीतकर अपना वोट बैंक मजबूत कर लेंगे। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में मुसलमान भाइयों और बहनों को समझ आ जाएगा कि यह कानून उनके हित में लाया गया है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव अक्सर दिल्ली और यूपी की राजनीति को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि, सदन में अमित शाह के इस जवाब को सुनकर खुद अखिलेश भी मुस्कुराने लगे। इसका कारण यह भी हो सकता है कि वे कई बार यूपी की बीजेपी सरकार को लेकर ऐसे बयान देते रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि पार्टी की राजनीति में सब कुछ सही नहीं चल रहा। हालांकि, बीजेपी ने हमेशा उनके इन आरोपों को खारिज किया है।
You may like
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे की जान खतरे में? सुरक्षा की लगायी गुहार, कहाः पांच लोगों की साजिश
Bihar Politics: चिराग पासवान की NDA से बगवात, CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले को लेकर लिखा लेटर
Bihar Chunav 2025: NDA के फॉर्मूले पर पानी फेर देंगे चिराग पासवान? इससे कम सीटों पर नहीं बनेगी बात
Mahoba News: समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार, 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा