Connect with us

मनोरंजन

Allu Arjun On Dhurandhar: अल्लू अर्जुन ने किया Dhurandhar का रिव्यू, जानिए! फिल्म देख कैसा था उनका रिएक्शन

Published

on

Allu Arjun On Dhurandhar: रणवीर सिंह की 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस (Dhurandhar Box Office) पर गर्दा उड़ाए हुए हैं सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है, जी हां! धुरंधर फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है, वहीं अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर देखी, धुरंधर देख चुके अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म का रिव्यू भी किया, आइए बताते हैं कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म पर क्या रिएक्शन दिया।

Also Read –Hema Malini Trolling: मैडम चप्पल तो उतार….हेमा मालिनी ने प्रार्थना सभा में की हद पार, वीडियो देख खौला फैंस का खून

Allu Arjun On Dhurandhar: अल्लू अर्जुन ने धुरंधर का किया रिव्यू

धुरंधर मूवी को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं, और अब तक इस फिल्म का जलवा बरकरार है, फिल्म क्रिटिक्स और दर्शक फिल्म की तारीफ कर ही रहें हैं, साथ ही सेलिब्रिटीज भी फिल्म देख इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं, जी हां! (Allu Arjun On Dhurandhar) अनुपम खेर, रोहित शेट्टी, ऋतिक रोशन, करण जौहर समेत कई सेलेब्स धुरंधर की तारीफ कर चुके हैं, वहीं अब अल्लू अर्जुन ने भी धुरंधर मूवी की भर भरकर तारीफ की है।

Also Read –Goa nightclub owners arrest update: ‘हमें मार दिया जाएगा!’ लूथरा भाइयों को सताने लगा मौत का डर, कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत याचिका

बता दें कि अल्लू अर्जुन की बीती शाम थिएटर के बाहर देखा गया था, जहां वे धुरंधर देखने पहुंचें हुए थे, वहीं अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में साझा किया है कि उन्हें धुरंधर (Ranveer Singh Dhurandhar) कैसी लगी है। अल्लू अर्जुन ने लिखा, “मैंने धुरंधर देखी… एक धमाकेदार फिल्म, शानदार परफॉर्मेंस के साथ….तकनीकी पहलुओं और बेहतरीन संगीत से भरपूर एक लाजवाब फिल्म। (Allu Arjun On Dhurandhar) मेरे भाई रणवीर सिंह की दमदार उपस्थिति ने तो मानो जादू ही कर दिया! उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से फिल्म में चार चांद लगा दिए। अक्षय खन्ना जी की करिश्माई आभा और संजय दत्त जी, अभिनेता माधवन, अर्जुन रामपाल और बाकी सभी कलाकारों की मजबूत उपस्थिति ने भी समां बांध दिया। सारा अर्जुन की उपस्थिति भी कमाल की थी। पूरी टीम को बधाई- सभी तकनीशियनों, कलाकारों, क्रू, ज्योति देश पांडे जी और jiostudios को। और…. इस फिल्म के निर्देशक, प्रतिभाशाली और शानदार फिल्म निर्माता आदित्य धर, आपने एक माहिर फिल्म निर्माता के तौर पर अपना पूरा जलवा दिखाया। (Allu Arjun On Dhurandhar) मुझे फिल्म बहुत पसंद आई! बस इसे देखिए और आनंद लीजिए दोस्तों…।” अल्लू अर्जुन ने फिल्म की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई, उन्होंने फैंस से अनुरोध भी की है कि वे फिल्म देखने जरूर जाएं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *