राजनीति
Assembly Election Live: ‘कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की थी’, राहुल पर मायावती का तंज

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Assembly Election Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी के लिए आरक्षण की सिफारिश करने वाले काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग की रिपोर्टों को लागू नहीं किया।
ट्रेन में 'शराब पार्टी' के बीच फंस गईं AAP नेत्री, वीडियो बनाकर खोली पोल.👇👇👇https://t.co/0obrxo0Sdm
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 24, 2023
मायावती ने तेलंगाना के सूर्यापेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस ने ओबीसी समाज वालों को बताया है कि मंडल कमीशन के तहत मिली आरक्षण की सुविधा केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान नहीं मिली। Assembly Election Live: आरक्षण बसपा के अथक प्रयास और केंद्र में वीपी मंडल की सरकार के दौरान मिला है। जातिवादी विरोधी पार्टियां ओबीसी समाज को अभी भी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दे पा रही।”

Assembly Election Live: बाबासाहेब के समर्थकों ने मांग की
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में कई सालों तक सत्ता में रही। बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया। बाबासाहेब के समर्थकों ने मांग की थी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। बसपा के अथक प्रयासों से वीपी मंडल की सरकार में बाबासाहेब को भारत रत्न मिला।
मायावती का यह हमला कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से माना जा रहा है। राहुल गांधी ने हाल ही में चुनावी सभाओं में जाति जनगणना की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जाति जनगणना के बाद ही ओबीसी के लिए आरक्षण का सही ढंग से निर्धारण किया जा सकता है।

आरक्षण का पूरा लाभ
मायावती ने कहा कि जाति जनगणना की मांग सही है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी के लिए आरक्षण की सिफारिश करने वाले आयोगों की रिपोर्टों को लागू नहीं किया।
मायावती ने कहा कि बसपा ही ओबीसी के लिए सच्ची लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनने पर ओबीसी के लिए आरक्षण का पूरा लाभ दिया जाएगा।
Pingback: World Cup 2023: उर्वशी रौतेला ने मिशेल मार्श को लताड़ लगाई, कहा- वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए दिखाओ थोड़ा सम्मान -
Pingback: CM YOGI: गरम भोजन योजना का किया शुभारंभ, बच्चों को अपने हाथ से परोसकर खिलाया खाना - भारतीय समाचार: ताज़ा