Connect with us

News

Baaghi 4 Teaser: जानिए कितने मिनट का होगा बागी 4 का टीजर, एक्शन व रोमांस से होगा भरपूर

Published

on

Baaghi 4 Teaser: एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4 सुर्खियों से आ चुकी है, बागी फ्रेंचाइजी के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों को ही मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब बागी की चौथी फ्रेंचाइजी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, जी हां! बता दें कि बागी 4 इसी साल सितंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बीते दिन टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 का नया पोस्टर रिवील कर जानकारी दी थी कि बागी 4 का टीजर 11 अगस्त को जारी किया जाएगा, सिर्फ कुछ घंटों बाद बागी 4 का टीजर दर्शकों के सामने होगा, लेकिन इससे पहले टीजर से जुड़ी कुछ खास अपडेट पता चल चुकी है, आइए बताते हैं।

Also Read –Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date: हर्षवर्द्धन की फिल्म की बदली रिलीज डेट, जाने नई डेट

Baaghi 4 Teaser: कितने मिनट का होगा बागी 4 का टीजर

बागी 4 का टीजर सोमवार यानी कि कल आ रहा है, लेकिन इससे पहले यह भी खुलासा हो चुका है कि बागी 4 का टीजर कितने मिनट का है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बागी 4 का टीजर 1 मिनट 53 सेकंड का होगा। (Baaghi 4 Teaser) सेंसर बोर्ड ने बागी 4 के टीजर को A सर्टिफिकेट दिया है। वहीं यह भी खबर आई है कि बागी 4 का टीजर एक्शन और दमदार डायलॉग से भरपूर होने वाला है।

बागी 4 का विलेन

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म में संजय दत्त विलेन का किरदार निभा रहें हैं, जी हां! संजय दत्त को विलेन के किरदार में देखना बेहद दिलचस्प होगा, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का आमना सामना यकीनन दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा। (Baaghi 4 Teaser) संजय दत्त का बागी 4 से लुक सामने आ चुका है, जो बेहद खूंखार था, संजय दत्त खूंखार विलेन के रूप में पूरी तरह से तहलका मचाने को तैयार है।

Also Read-Asim Munir US Visit India Nuclear Threat: पाकिस्तान की ये हिम्मत! अमेरिका की धरती से भारत को दे रहा ‘परमाणु युद्ध’ की धमकी

बागी 4 रिलीज डेट

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीति बागी 4 में हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी मुख्य किरदारों में हैं। टाइगर श्रॉफ बागी 4 में हरनाज संधू संग रोमांस करते नजर आएंगे। (Baaghi 4 Teaser) हरनाज संधू की ये पहली फिल्म है। बागी 4 के निर्देशन की कमान A. Harsha द्वारा संभाली गई है, साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर बागी 4 अगले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *