Connect with us

News

Bangladesh: ‘हमारी वजह से बांग्लादेश में नहीं आई बाढ़’, भारत ने अफवाह फैलाने वाली विरोधी ताकतों को दिया जवाब

Published

on

Bangladesh: बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने में कुछ ताकतें पूरा जोर लगा चुकी हैं। पहले पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत में मिले शरण को लेकर तो अब वहां आई बाढ़ के पीछे भारत की भूमिका बताने से लेकर सीमा पर भारतीय सैन्य बलों की तरफ से गोलीबारी करने तक की लगातार अफवाहें वहां के सोशल मीडिया व दूसरे माध्यमों से फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Bangladesh: विदेश मंत्रालय ने किया अफवाहों का खंडन

गुरुवार को ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने जब अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की तो यह अफवाह फैला दिया गया कि भारतीय उच्चायुक्त को सम्मन किया गया है। (Bangladesh) भारतीय विदेश मंत्रालय को दो बार इन अफवाहों का खंडन करने के लिए आगे आने पड़ा।

विदेश मंत्रालय ने इन बातों को अफवाह करार दिया है कि उसके इलाके में स्थित डैम को खोलने की वजह से बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति बनी है। बांग्लादेश के कुछ मीडिया में यह सूचना दी गई है कि त्रिपुरी के गुमती नदी में बने दुम्बुर डैम को भारत ने खोल दिया है जिससे उसके पूर्वी इलाके में बाढ़ आई है। (Bangladesh) विदेश मंत्रालय का कहना है कि, “यह तथ्यात्मक तौर पर गलत है। दोनो देशों में बाढ़ एक साझा समस्या है। इससे दोनों तरफ की जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है और इससे निजात पाने के लिए आपसी सहयोग से काम करना होगा।”

40 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को दी जाती

मौजूदा बाढ़ की स्थिति के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, गुमती नदी के आस पास के इलाके में पिछले कुछ दिनों के दौरान बहुत ही तेज बारिश हुई है। (Bangladesh) बांग्लादेश में बाढ़ इसलिए आइ है कि गुमती नदी पर बने डैम के नीचे के इलाके में स्थित जलसंग्रह वाले जगहों पर बहुत ज्यादा पानी संग्रहित हो गया है।

जहां तक दुम्बुर डैम की बात है तो यह बांग्लादेश से 120 किलोमीटर उपर स्थित है। यहां जो बिजली बनाई जाती है उससे 40 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को भी दी जाती है।भारत इस पूरे इलाके में नदी जल स्तर की निगरानी भी करता है और 21 अगस्त के बाद जिस तेजी से बारिश हुई है उसकी सूचना भी लगातार बांग्लादेश को दी जा रही है। 21 अगस्त, 2024 को शाम तीन बजे भी बांग्लादेश को सूचना दी गई है।

ज्यादा बारिश की वजह से उस दिन शाम को संचार व्यवस्था के ठप्प होने के बावजूद अतिरिक्त सूचना दूसरे माध्यमों से बांग्लादेश को भेजा गया। भारत व बांग्लादेश 51 नदियों को साझा करते हैं। द्विपक्षीय संबंधों में नदियों के जल-बंटवारे की बड़ी अहमियत है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस बारे में बांग्लादेश के साथ हर मुद्दे को साझा विमर्श व प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से समाधान करने को वह तैयार है। (Bangladesh) इसी बीच गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त वर्मा ने यूनुस से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े तमाम आयामों पर बात की है। तीन दिन पहले वर्मा ने अंतरिम सरकार में विदेश मामलों में नये सलाहकार से भी मुलाकात की थी। वर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, भारत बांग्लादेश के साथ शांति, सुरक्षा व विकास के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: The Diary of West Bengal: के डायरेक्टर 8 दिन से लापता: डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी पत्नी की बनारस घाट पर मुलाकात

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *