News
Bangladesh: ‘भारत के खिलाफ जिहाद, असलहा, RDX….’, PAK एक्सपर्ट का दावा इंडिया के खिलाफ यूनुस सरकार रच रही बड़ी साजिश
Published
1 महीना agoon
By
News DeskBangladesh: भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान में नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. बांग्लादेश में जो इस वक्त हो रहा है उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है. एक तरफ मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिलकर माहौल को बेहतर बनाने की बात कर रही है. (Bangladesh) भारत से व्यापार जारी रखने की बातें हो रही हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को असलहा, आरडीएक्स और टैंक के गोले के ऑर्डर दिए जा रहे हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने इसे भारत के खिलाफ साजिश बताया है और भारत को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
Bangladesh
उन्होंने कहा कि भारत को इस वक्त सख्त परेशान होने की जरूरत है क्योंकि उसके दोनों तरफ जो बॉर्डर लगते हैं, वहां अल-जिहाद, अल-जिहाद के नारे लग रहे हैं. (Bangladesh) उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस साहब ने न सिर्फ पाकिस्तान को 25 हजार टन चीनी का ऑर्डर दिया है, बल्कि असलहा का ऑर्डर भी दिया है.
उन्होंने कहा, ‘असलहा जाहिर है वो पाकिस्तान के लिए तो नहीं ले रहे, ये भी भारत को परेशानी होनी चाहिए. 40 टन आरडिएक्स लिया गया, 28 हजार हाई इंटेनसिव प्रोजेक्टाइल का ऑर्डर दिया गया है, दो हजार टैंक के गोले का ऑर्डर दिया गया है और 40 हजार राउंड ऑफ आर्टलरी का ऑर्डर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया है.’
साजिद तरार ने कहा कि दूसरी बात मोहम्मद यूनुस ने ये की है कि उन्होंने पाकिस्तानियों के लिए वीजा अप्लाई की जरूरी शर्तों को हटा दिया है. (Bangladesh) जो कोई पाकिस्तान से वीजा अप्लाई करता था, उसके लिए एनओसी चाहिए होती थी, उसकी शर्त भी उन्होंने खत्म कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत के कुछ लोग परेशान हैं क्योंकि वह अपने पिछले तजुर्बे को सामने रखकर बात कर रहे हैं. उन लोगों को लगता है कि बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) के पिछले कार्यकाल में लश्कर-ए-तैयबा, मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी जैसे आतंकी बांग्लादेशी बॉर्डर के जरिए आए और मुंबई हमलों को अंजाम दिया.
साजिद तरार ने कहा कि बीएनपी पहले 1991 से 1996 तक और दूसरी बार 2001 से लेकर 2005 तक पावर में थी. उसे लेकर भारतीयों के ऐतराज ये हैं कि वो समझते हैं कि मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी, ये दोनों बांग्लादेश के बॉर्डर से आए. दूसरी चीज वह कहते हैं कि डेविड हेडली और तहव्वुर राणा, जो अमेरिकन और केनेडियन थे, जिन्होंने मुंबई हमलों में रेकी की थी, उनके भी बांग्लादेश के अंदर राबते थे.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा के लोग बांग्लादेश में खुलेआम घूम फर रहे थे. (Bangladesh) इस वक्त भारत के अंदर जो कुछ लोग परेशान हैं वो ये भी कहते हैं कि ये अब कश्मीर को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे बांग्लादेश वाली साइड से. तीसरा वो ये कहते हैं कि आईएसआई इन सारी चीजों के पीछे थी और अब वह बांग्लादेश के अंदर जाकर भारत के बॉर्डर के ऊपर बैठेंगे.
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित