News
Bangladesh: सलमान खुर्शीद बोले- बांग्लादेश जैसा भारत में होने की आशंका, मुजीबुर रहमान की किताब का किया विमोचन
Published
5 महीना agoon
By
News DeskBangladesh: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है। यह बात खुर्शिद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स के विमोचन पर की।
खुर्शिद ने कहा, “कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। (Bangladesh) लेकिन सच्चाई सतह के कहीं नीचे है। बांग्लादेश जुलाई से हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर से हिल गया था, जिसके बाद शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।’
वहीं बटला हाउस मुठभेड़ को याद करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने घटनास्थल का दौरा किया था। (Bangladesh) लेकिन पुलिसकर्मियों ने सिब्बल के साथ अजनबी जैसा व्यवहार किया।
खुर्शीद ने कहा कि जब 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ हुई थी तब वह सरकार का हिस्सा नहीं थे, लेकिन तब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार शासन कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सिब्बल को मैंने घटनास्थल पर नहीं जाना चाहते थे लेकिन मैंने उन्हें मना लिया। लेकिन जब सिब्बल घटना स्थल पर पहुंचे तो मंत्री का अभिवादन करना तो दूर की बात है पुलिस कर्मियों ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह कपिल सिब्बल को पहचानते ही नहीं हैं।
Bangladesh: बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया निशाना
बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। भीषण आगजनी के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। वहीं, हालात इतने बदतर हो गए है कि देश में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। भीड़ ने यहां के कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया और उनके कीमती सामान भी लूट लिए। वहीं, देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है।
You may like
Delhi Election 2025: बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली में…’
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सियासत, मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद अब बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Delhi Election 2025: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने की निंदा, बोले- जल्द मांग लें माफी
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल