News
Barabanki News : फतेहपुर में समलैंगिक संबंध में एक युवक ने बुलाकर चाकू से रेती गर्दन, खुद काटी हाथ की नस

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से समलैंगिक संबंध में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां समलैंगिक संबंध में एक युवक ने अपने पार्टनर को गांव के बाहर बुलाया और उसकी धारदार चाकू से गर्दन रेत दी और खुद के हाथ की नस काट ली। आरोपी युवक खुद के हाथ की नस काटने के बाद मौके से फरार हो गया। गले पर चाकू के हमले से युवक मौके पर तड़पने लगा।
नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप 2024 में 82.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता … #NeerajChopra | #FederationCup2024 #India24x7livetv pic.twitter.com/rdqzxuKCQI
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 16, 2024
Barabanki News : परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज

ग्रामीणों ने उसे लहूलुहान देखा इसके बाद युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है।
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Barabanki News : जानिए पूरा मामला
पूरा मामला बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि रसूलपुर गांव के रहने वाले जुनैद और सैफ नाम के दोनों युवकों के बीच बीते दो सालों से समलैंगिक संबंध थे। बुधवार की देर शाम किसी बात से नाराज जुनैद ने अपने पार्टनर सैफ को गांव के बाहर बुलाया। किसी बात को लेकर जुनैद और सैफ के बीच में कहा सुनी होने लगी।
बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में देखते ही देखते जुनैद ने सैफ पर जानलेवा हमला बोल दिया। जुनैद पहले से अपने साथ धारदार चाकू लेकर आया था। मामूली कहासुनी में आग बबूला हुए जुनैद ने सैफ की धारदार चाकू से गर्दन रेत दी। बताया जा रहा है की गर्दन देखने के बाद आरोपी युवक जुनैद ने अपने हाथ की नस काट ली और मौके से फरार हो गया।

Barabanki News : पुलिस कर रही मामले की जाँच
धारदार चाकू के हमले से सैफ मौके पर गिरकर छटपटाने लगा, युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैफ के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक सैफ के परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने घायल युवक सैफ को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। पीड़ित युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
You may like
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Pingback: Lucknow News : ट्रेन के आगे कूदकर संविदाकर्मी ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बर