News
Barabanki news: बाराबंकी में पंचायत भवन का धूमधाम से हुआ उद्घाटन

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Barabanki news: बाराबंकी में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत हांसेमउ ब्लॉक बंकी जिला बाराबंकी में पंचायत भवन का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर, पंचायती राज विभाग, स्वाति गुप्ता मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में इंडिया 24x 7 लाइव टीवी न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक डॉ सुनील कुमार वर्मा (सोनू ) एवं पंचमतल हलचल राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक अश्वनी गुप्ता शामिल हुए! ग्राम प्रधान मंजू वर्मा अतिथियों को अंगवस्त्र, राम दरबार एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया!

उद्घाटन समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। (Barabanki news) बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खास ख़ुशी की झलक देखने को मिली। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी डायरेक्टर, पंचायती राज विभाग, स्वाति गुप्ता ने कहा कि नए भवन के बनने से ग्राम पंचायत का विकास होगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस भवन का समुचित उपयोग करें। नए ग्राम पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। (Barabanki news) अब ग्रामीणों को अपने काम के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। भवन में पंचायत से संबंधित सभी कार्यालय होंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण आसानी से करा पाएंगे।

विशिष्ट अतिथियों डॉ सुनील कुमार वर्मा और अश्वनी गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। वही विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत की शान में चार चांद लगाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया ग्रामीण विकास के मुद्दों को उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (Barabanki news) उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवन ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां पर ग्रामीणों के विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। वही अश्वनी गुप्ता ने भी इस अवसर पर ग्रामीणों को बधाई दी और कहा कि यह भवन ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
Barabanki news: नए भवन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह
उद्घाटन समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने नए भवन के बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
इस भवन के बनने से ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आएगी और ग्राम पंचायत का विकास होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि स्वाति गुप्ता ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीणों में इस नए भवन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नए भवन का स्वागत किया और इसका उद्घाटन सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…